Health Tips : प्लास्टिक से बनी पानी की बोतल का यूज करने के जान लें नुकसान, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आज के समय में हर घर में पानी की बोतलों (reusable water bottles)को यूज होता है। अक्सर देखा गया है कि सफर के दौरान भी लोगा प्लास्टिक से बनी पानी की बोतल का यूज करते हैं। वहीं स्कूल में बच्चे भी पानी की बोतल का यूज करते हैं। ऐसे में क्या आप लोग जानते हैं कि इसका लंबे समय तक का यूज शरीर को भंयकर बीमारी दे जाता है। आइए जानते हैं कि रोज प्लास्टिक की बोतलों में पानी पीने से कौन सी बीमारी हो सकती है।
रिसर्च ने किया बड़ा खुलासा
एक रिसर्च के दौरान पाया गया है कि एक माइक्रोप्लास्टिक (microplastics cardiovascular health) पानी की बोतल में 5 मिमी से भी छोटे आकार के प्लास्टिक के कण पाए जाते हैं जो हमारे लगातार प्लास्टिक की बोतलों में पानी पीने से अलग-अलग तरीकों से शरीर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। जिसमें भोजन, हवा और शायद सबसे ज्यादा चिंताजनक – पीने का पानी शामिल है। वही आपको बता दें कि प्लास्टिक की बोतलें, चाहे दोबारा यूज की गई हों या धूप में रखी गई हों, तो भी ये समय के साथ खराब हो जाती हैं और पानी में छोटे प्लास्टिक के कण छोड़ती हैं। ये कण इतने छोटे होते हैं कि आप इस आसानी से देख भी नहीं पाते हैं और इन्हें खाया जा सकता है जो शरीर में जाकर हार्ट (prevent heart disease microplastics)की बीमारियों का कारण बन जाते हैं।
हार्ट हेल्थ पर खतरनाक असर
खासकर उन लोगों को प्लास्टिक की बोतलों (plastic bottle alternatives)में रखा पानी नहीं पीना चाहिए जो लोगा पहले से ही हार्ट की प्रोब्ल्म से जूझ रहे हैं। रिसर्चर में पाया गया है कि जब माइक्रोप्लास्टिक कोशिकाओं में फंस जाते हैं, तो वे वैस्कुलर ब्लॉकेज पैदा कर सकते हैं। ये प्लास्टिक के कण हार्ट के हेल्थ को कैसे प्रभावित कर सकते हैं। जब रुकावट बढ़ती हैं, तो वे ब्लड फ्लो में भी बाधा आने लगती है।। इसके कारण हार्ट की बीमारियां जैसे कि मायोकार्डियल इंफार्क्शन जैसे गंभीर बीमारी हो सकती है। अगर आप इस बीमारी से बचाव करना चाहते हैं तो आप तुरंत ही प्लास्टिक से बनी चीजों को यूज में लाना बंद कर दें।
हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों का खतरा
माइक्रोप्लास्टिक (microplastics health effects के लंबे समय तक संपर्क में रहने से शरीर में सूजन की समस्या बढ़ जाती है। ये रिसर्च अभी भी अपने शुरुआती चरण में है, लेकिन इसके रिजल्ट गंभीर हैं। अगर आप लंबे टाइस से रखी पानी की बोतल में पानी पी रहे हैं तो इससे आपका इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है और आपके ब्लड वेसल्स में लगातार रुकावट आने लगेगी। ऐसे में आपको हार्ट से जुड़ी बीमारी ट्रिगर हो सकती है। समय के साथ, ये रुकावट आपके लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसे में आपका शरीर कई प्रकार(microplastics) की बीमारी का कारण बन सकता है।