Laptop यूज करते समय कभी न करें ये गलतियां, वरना होगा मोटा नुकसान

Trending khabar TV (ब्यूरो) : स्मार्टफोन के साथ ही लैपटॉप भी हर इंसान की जरूरतों को बखूबी पूरा करता है। लेकिन ऐसे में आप सर्दियों के मौसम (laptop in winter)में इसका यूज कर रहे हैं तो आपको इसका खास ध्यान भी रखना बेहद जरूरी होता है। इस मौसम में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, खासतौर पर लैपटॉप आपके लिए चुनौतीपूर्ण बन सकता है। हम आपको आज इसके रखाव के लिए कुछ जरूरी टिप्सों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपना कर आप इस मौसम में लैपटॉप को सुरक्षित रख सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
Laptop को ठंडे तापमान में न छोड़ें
सर्दियों के मौसम में तापमान में गिरावट आ जाती है। ऐसे में अगर आप लैपटॉप लंबे समय तक ठंडे कमरे या गाड़ी(laptop in the car) में रखा छोड़ देते है तो इसमें कंडेन्सेशन (संक्षेपण) हो सकता है। यह नमी लैपटॉप के सर्किट्स को शॉर्ट कर सकती है और ऐसे में आपाक लैपटॉप खराब हो सकता है। जो आपकी जेब पर भी भारी पड़ सकता है। हो सके तो आप इसे कमरे के सामान्य (laptop cooling)तापमान पर रखें।
लैपटॉप को तुरंत ऑन न करें
अगर आपका लैपटॉप ठंडे (laptop battery life)वातावरण में रखा था, तो उसे तुरंत यूज में लाने की भारी गलती न करें। बता दें कि ठंड से गर्म वातावरण में आते ही लैपटॉप के अंदर नमी बन सकती है। इसे ऑन करने से पहले सामान्य तापमान में आने दें, ताकि नमी सूख जाए। अगर आप ऐसा करते हैं तो नुकसान होने से आप बच सकते हैं।
हीटर से दूरी पर रखें लैपटॉप
लेकिन ध्यान रखें कि लैपटॉप को हीटर के बहुत करीब न रखेंस र्दियों में हीटर का उपयोग(laptop overheating) आम हो जाता है। इससे लैपटॉप के अंदर का तापमान अचानक बढ़ सकता है, जो बैटरी और मदरबोर्ड को नुकसान पहुंचा सकता है।
वेंटिलेशन ब्लॉक
लैपटॉप हमेशा हार्ड और फ्लैट सतह(laptop tips and tricks) पर रखें। सर्दियों में लोग खुद को गर्म रखने के लिए रजाई या कंबल का उपयोग करते हैं, लेकिन लैपटॉप को कभी भी इन पर रखकर काम न करें। इससे वेंटिलेशन ब्लॉक हो सकता है और लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है। ऐसे में आपका लैपटॉप खराब होने की कगार तक पहुंच जाता है।
एंटी-स्टेटिक उपकरणों का यूज
लैपटॉप को इस्तेमाल करते समय एंटी-स्टेटिक उपकरणों का यूज करें। सर्दियों में ड्राई एयर के कारण स्टेटिक चार्ज बढ़ जाता है, जो लैपटॉप के हार्डवेयर को नुकसान पहुंचा सकता है। सर्दियों में सही देखभाल से आप अपने लैपटॉप की (laptop battery life)लाइफ बढ़ा सकते हैं और अनावश्यक मरम्मत से बच सकते हैं। उपरोक्त टिप्स को ध्यान में रखें और अपने लैपटॉप को सुरक्षित रखें।