Movie prime

Airtel के इस धांसू प्लान में मिल रहा ढेरों फायदों के साथ अमेजन प्राइम का मजा, चेक करें कीमत और वैलिडिटी

Airtel recharge plan : अगर आप भी एयरटेल के कम कीमत वाल प्लान (airtel prepaid plan)कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। बता दें कि कंपनी ने ग्राहकों के लिए सस्ता और धांसू प्लान  पेश कर दिया है। इस प्लान में आप हाई स्पीड इंरनेट का यूज कर सकते हैं। अगर आप भी इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो जान लें इसकी फायदों और कीमत के बारे में खबर के माध्यम से। 
 
Airtel के इस धांसू प्लान में मिल रहा ढेरों फायदों के साथ अमेजन प्राइम का मजा, चेक करें कीमत और वैलिडिटी

Trending khabar TV (ब्यूरो) : क्या आप एयरटेल यूजर हैं तो ये प्लान (Airtel 1199 plan)आपके बेहद काम का हो सकता है। इस प्लान के जरिए आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ  कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। साथ ही इसमें आपको  84 दिन की वैलिडिटी दी जा  रही है। इस प्लान में आपको खास तो ये मिल रहा है कि इसमें डेली हाई स्पीड इंटनरेट और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन रहा है। आइए जानते हैं कि इस प्लान की कीमत कितनी है। 

Airtel के धमाकेदार प्लान की कीमत  


एयरटेल का ये प्लान आप लोगो केा  1199 रुपये में मिल जाएगा। साथ ही इसमें आपको कई धांसू और मजेदार लाभ मिल रहे हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल रही है। आप बिना किसी रुकावट के घंटों किसी से भी कॉल पर बात कर सकते हैं। डेली 2.5GB डेटा(airtel unlimited data plan)  इस प्लान में आपको यूज  करने का शानदार मौका मिल रहा है।  इस प्लान के जरिए आप हर दिन हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं।  


प्रीमियम कंटेंट डेली फ्री 

सबसे अच्छी बात ये है कि कंपनी आपको इसमें ऑफलाइन एसएमएस की सुविधा भी दी है। आप हर रोज 100 एसएमएस फ्री में अपने दोस्तों के भेज सकते हैं।  काम बिना किसी परेशानी के आपको इस प्लान में एंटरटेनमेंट के लिए अमेजन प्राइम (airtel amazon subscription)का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा।  जिसमें  84 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको अमेजन प्राइम के साथ 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन दिए जा  रहे हैं। जिसमें आप प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल सभी प्रीमियम कंटेंट डेली फ्री में देख सकते हैं।  

 एयरटेल का एक और धमाकेदार प्लान  


वहीं आपको बता दें कि एयरटेल 1199 रुपये वाले प्लान के साथ ही आपको एक और प्लान  (एयरेटल प्लान)ऑफर कर रहा है इसमें भी आपको उस प्लान की तरह ही  84 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इस प्लान की कीमत(airtel prepaid plan ki keemat) 979 रुपये है। इस प्लान में भी आपको ढेरों फायदे दिए जा रहे हैं। इस प्लान में आपको डेली 2जीबी इंटरनेट यूज करने का बेनिफिट मिलता है। साथ ही आपको  अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का मजा मिल रहा है। आप घंटो अपने दूर के रिस्तें दारों के साथ बाते कर सकते हैं। वो भी बिना किसी रूकावट के।  हर दिन 100 एसएमएस फ्री मिल रहे हैं और 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्रिप्शन का फायदा भी आप उठा सकते हैं। अगर आप  एयरटेल के इस प्लान (एयरेटल रिचार्ज प्लान)को लेने का मन बना रहे हैं तो आपको से प्लान 1 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा है।