Maruti Swift ADAS : जल्द लॉन्च होगी 5 स्टार रेटिंग धाकड़ गाड़ी, मामूली सी कीमत में मिलेगी शानदार माइलेज

Trending khabar TV (ब्यूरो) : भारत की जानी मानी कंपनी मारूति सुजुकी नयी कार(Swift ADAS) की पेशकश करने जा रही है। जो राइडर की पंसद अनुसार ही तैयार की गई है। कंपनी इन दिनों स्विफ्ट हाइब्रिड की लॉन्च कर सकती है। क्या आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये कार आप लोगो के लिए बेहद बेस्ट हो सकती है। कंपनी ने इस कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर का भी यूज किया है। आइए जानते हैं कि इस कार में कंपनी ने ग्राहकों को और कौन-कौन सी सुविधांए दी है।
कार के सेफ्टी फीचर्स
नई स्विफ्ट हाइब्रिड (Swift hybrid ke sefty fetures)में सेफ्टी फीचर की बात की जाएं तो ये कार ग्राहाको को झोला भर के फीचर ऑफर कर रही है। इसमें 6 एयरबैग्स की सुविधा दी गई है साथ ही नई स्विफ्ट हाइब्रिड में 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स(Swift hybrid ke fetures) शामिल किए गए है। कंपनी ने कार में ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) की सुविधा को भी रखा है। बताया जा रहा है कि इस कार को 5 स्टार रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले नई डिजायर को भी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। लेकिन नई स्विफ्ट में आपको इसी के साथ ही कई एडवांस फीचर मिल सकते हैं। जो ग्राहकों को बेहद पंसद आने वाले हैं।
स्विफ्ट हाइब्रिड में मिलेगा दमदार इंजन और पावर
इतना ही नहीं मारुति स्विफ्ट हाइब्रिड में CVT गियरबॉक्स भी मिल सकता है। इसका इंजन(Swift hybrid ka engine) दमदार है। कंपनी की इस कार में 1.2-लीटर Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो हर मौसम में बेहतरीन परफोर्मेंस बनाए रखता है। बता दें कि इस कार के इंजन का लेकर कोई जानकारी कंपनी की तरफ से हासिल नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि इसका इंजन जबरदस्त माइलेज देने में सक्षम होगा। मौसम चाहे जैसा भी कार का इंजन बेहतर बना रहेगा। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की मदद से फ्यूल की खपत कम होगी और माइलेज में सुधार होगा। कंपनी ने इस इंजन में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। वहीं हम माइलेज की बात करते हैं तो ये कार AMT पर 26 kmpl का माइलेज ऑफर और मैन्युअल गियरबॉक्स पर 24.8 kmpl का माइलेज (Swift hybrid ki milege)ऑफर करेगी। लंबे सफर पर इस कार को आसानी से ले जा सकते हैं।
स्विफ्ट हाइब्रिड के कमाल के फीचर और किमत
पीछे बैठने वालों के लिए कार में रियर AC वेंट की सुविधा मिलेगी। फीचर्स की बात करें तो हाइब्रिड स्विफ्ट में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार में भी आप लोगो को बेहद आरामदायक और बड़ी सीटे(Swift hybrid ki seat) दी गई है। इस कार में 5 लोग आसानी से बैठाएं जा सकते हैं। इस कार में ब्लैक थीम वाला केबिन आपको इतना पंसद आ सकता है कि आप इस कार को खरीदने से पीछे नहीं हट सकेंगे। बता दें कि मौजूदा स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये (Swift hybrid ki keemat)(एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं कंपनी हाइब्रिड स्विफ्ट को भी इस साल इसी कीमत पर लॉन्च कर सकती है। कार में आप लोगो को अच्छे-अच्छे फीचर मिल सकते हैं।