Movie prime

Higher Credit Score Benefits : इस कंपनी में चाहिए नौकरी तो इतना होना चाहिए सिबिल स्कोर

Benefits of Higher Credit Score : क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के बारे में तो आप लोगों को मालूम ही होगा। अगर आपका सिबिल स्कोर सही होता है तो ही बैंक आपको लोन देने को तैयार होता है। लेकिन ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अगर आप किसी कंपनी ने फाइनेंशियल जॉब पाने के लिए जा रहे होते हैं तो ये कंपनी आपको जॉब देने से पहले आपके सिबिल स्कोर को चेक करती है। अगर आपका सिबिल स्कोर सही हुआ (Benefits of Higher Credit Score) तो ही कंपनी आपको नौकरी देने को तैयार होती है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
 
Higher Credit Score Benefits : इस कंपनी में चाहिए नौकरी तो इतना होना चाहिए सिबिल स्कोर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सिबिल स्कोर सिर्फ लोन लेने के लिए ही फायदेमंद नहीं होता बल्कि  फाइनेंशियल नौकरी (Good Credit Score must for Job in Cred) दिलाने में भी मदद करता है। ऐसे में अगर आप इस कंपनी में जॉब ढुढ़ने जा रहे हैं तो ये कंपनी आपको जॉब पर रखने से पहले आपके सिबिल स्कोर को चेक करती है। बता दें कि आमतौर पर 750 तक का सिबिल स्कोर बेस्ट माना जाता है। अगर वहीं आपका सिबिल स्कोर डाउन हुआ तो कंपनी आपको जॉब देने से मना कर देती है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार में।

क्रेड कंपनी का प्रोसेस 
फाइनेंशियल से जुड़ी नौकरी करने के लिए अगर आप क्रेड कंपनी में जा रहे हैं तो बता दें कि इस कंपनी में जॉब करने से पहले आपका  सिबिल स्कोर  750 तक का होना अनिवार्य माना जाता है।  प्लेटफॉर्म क्रेड भी नौकरी (Jobs) पर रखने से पहले कंपनी नौकरी करने वाले व्यक्ति की फाइंनेसियल हिस्ट्री की जांच करता है। ऐसे में क्रेड प्लेटफॉर्म (Jobs in Cred) सिर्फ उन लोगों को नौकरी देने का तैयार होता है जिन लोगों का सिबिल स्कोर 700  (highest cibil score ke fayede) से ऊपर का होता है। ऐसे में क्रेड (credit company me job krne par kitna hona chiye cibil score) कंपनी का कहना है कि क्रेडिट बिहेवियर  को बेहतर बनाए रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर आप लोगों को लोन लेने या फिर फाइनेंशियल जॉब करने में किसी दिक्कत का सामना करना ना पड़े।  

सिबिल स्कोर में सुधार करने का मिलता है समय
सिबिल स्कोर का सही बनाए रखना लोगों की आदतों पर निर्भर करता है।  बैंक से लिया गया लोन समय पर चुकाने पर सिबिल स्कोर बेहतर बना रहता है। क्रेड कंपनी का मानना हैं कि अगर नौकरी करने वाले केंडिडेट का सिबिल स्कोर खराब होता हैं तो इसमें हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर कर्मचारियों की उम्र के कारण उनकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत कम है या अभी विकसित नहीं हुई है। तो क्रेड कंपनी उन लोगों को 750 सिबिल स्कोर करने का तीन महीने का समय देती है।  

 दूसरे फेक्टर्स भी देने लगे ध्यान
एक्सपर्ट्स का मानना है कि  BFSI (Banking, Financial Services, and Insurance) सेक्टर में नौकरी करने किए सिबिल स्कोर का चेक होना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे में इस आदत को धीरे-धीरे दूसरी कंपनियां भी अपनाने लगी है। अब कंपनी के मालिक किसी भी व्यक्ति का जॉब पर रखने से पहले उनके  टेस्ट और इंटरव्यू  लेने के अलावा क्रेडिट स्कोर की  भी जांच करने लगे हैं।  ऐसे में इस बारे में पता लगाया जाता है कि नौकरी करने वाले की फाइनेंसियल रिपोर्ट कैसी है। लेकिन कंपनी का मालिक अपनी मर्जी से कैंडिडेट के क्रेडिट स्कोर या हिस्ट्री की जांच नहीं कर सकता। वह केवल कैंडिडेट की सहयता लेकर बैंक द्वारा उसके  बैकग्राउंड की  वेरिफिकेशन कर फाइनेंसियल रिपोर्ट (Financial report after verifying the ground) हासिल कर सकता है।  

अच्छे सिबिल स्कोर के अनेक फायदे
अच्छे क्रेडिट स्कोर लोन लेने के लिए ही नहीं बल्कि इससे आपको कई प्रकार के फायदे मिल सकते हैं। वहीं अगर आपका सिबिल स्कोर 750 है तो कई कंपनियां आपको हेल्थ इश्योरेंस (Insurance Premium) करवाने पर बंपर डिस्काउंट भी पेश करती है। बता दें कि अच्छे सिबिल के चलते आपको किसी भी ऑटो (Auto Insurance) पर लोन लेने में आसानी होती है। कुछ कंपनियां हैं तो इसका फायदा लोगों का उपल्ब्ध करवा रही है।   कुछ ऐसे भी मामले सामने आए है। वहीं कार इश्योरेंस रिन्यूअल करवाने पर  में 800 से अधिक क्रेडिट स्कोर वालों को प्रीमियम में 15 प्रतिशत तक की बंपर छूट दी जा रही है।  

कितना सिबिल होता है बेस्ट
जानकारी के लिए बात दें कि सिबिल स्कोर फाइंनेसियल हिस्ट्री बताता है। बैंक से लोन मिलना ना मिलना क्रेडिट स्कोर आधार पर ही  तय किया जाता है।  सिबिल स्कोर की संख्या  300 से लेकर 900 के बीच की होती है। स्कोर कैसा होगा यह आपकी कई गतिविधियों पर डिपेंड करता है। वहीं बैंक से लिया गया कर्ज भी चुकाने (How to improve Credit Score) पर निर्भर करता है।  आमतौर पर 700 या उससे अधिक स्कोर होना बेस्ट (score is best is 750) होता है। वहीं  300 के आसपास का सिबिल स्कोर खराब श्रेणी में आता है।