Bhojpuri Song : आम्रपाली दुबे ने किया इस गाने पर जबरदस्त डांस, खूबसूरती देख फैंस के उड़ गए होश

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Cinema) में फैमस जोड़ी के नाम से जाना जाता है। इनकी जोड़ी को दर्शक देखने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में इनका एक भोजपुरी गाना जमकर वबाल मचा रहा है। फैंस इस गाने को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। इस गाने पर आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव (Amrapali Nirahua vairal dance video) रात की अंधेरे में खूब जोरदार डांस कर रहे हैं। इनके डांस विडियो को देखकर फैंस सिसकिया भरने पर मजबूर हो रहे हैं। ये गाना इन दिनों यूट्यूब पर खूब छाया हुआ है।
साड़ी में किया धांसू डांस
भोजपुरी सॉन्ग ‘बलूमों के हिपिया पर आम्रपाली और निरहुआ जमकर एक दूजे के साथ रोमांटिक डांस (Bhojpuri song ‘Baloomon ke hipiya’) करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने पर आम्रपाली के जबरदस्त लटके-झटके को साथ डांस कर रही है। इनके डांस (Bhojpuri Hit song viaral video) को देखरक फैंस मदहोश हो रहे हैं। आम्रपाली को साड़ी में देख फैंस पलके झपकाने का नाम नहीं ले रहे हैं। गाने के विडियो में आम्रपाली और निरहुआ ने जमकर कहर उठाया है।
तेजी से हो रहा विडियो वायरल
इन दोनों आम्रपाली और निरहुआ का ये डांस (Amrapali Nirahua dance vairal video) विडियो यूट्यूब पर 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को लाखों में व्यूज मिल रहे हैं। इतना ही फैंस इनके विडियो पर अच्छे-अच्छे कमेंट्स भी पास कर रहे हैं। तेजी से हो रहे वायरल भोजपुरी सॉन्ग ‘बलूमों के हिपिया को दर्शक खूब पसंद कर रहे है। इस गाने के वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ (आम्रपाली निरहुआ वायरल गाना) जमकर एक दूजे के साथ रोमांस किया है।