10 हजार से कम में खरीदे धांसू कूलर, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : मौसम का मिजाज बदलते देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब गर्मी आने को कुछ ही दिन बाकी रह गए है। ऐसे में अगर आप कम बजट में कूलर की खरीद करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर एक से बढ़कर एक जबरदस्त कूलर आपको 50 प्रतिशत के डिस्काउंट (Room Air Cooler discount offer) के साथ कम कीमत में खरीदने को मिल सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Kenstar JETT HC 51 डेजर्ट एयर कूलर की कीमत
ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्टेड Kenstar का धांसू कूलर आपको 10 हजार से भी कम बजट में खरीदने को मिल रहा है। इस कूलर का सफेद रंग आपको बेहद पंसद आएगा। इसे आप सिर्फ 7,990 रुपए (Kenstar JETT HC 51 ka rate) में खरीद कर अपना बनाया जा सकता है। इस कूलर में कंपनी ने एडजस्ट फैन का यूज किया है। जो आपके कमरे को एकदम शिमला जैसा ठंडा कर देता है। इस कूलर मे आपको कई शानदार फीचर्स मिल सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी आपको इन कूलर पर एक साल की वारंटी दे रही है।
Usha स्टेलर ZX CP 206T के रेट
ऊषा का अमेजन पर फिलहाल 8,119 रुपए (usha स्टेलर ZX CP 206T ak price) में बेचा जा रहा है। अगर आपके पास इस कूलर की पूरी रकम देने के लिए नहीं तो आप इसे किस्तों के रूप में भी खरीद सकते हैं। इस कूलर को आप केवल 394 रुपए की पर खरीद सकते हैं। ऊषा के इस कूलर में आपको कम कीमत में 135 वाट की मोटर मिल रही है। इस कूलर को आप रूम में रखकर यूज कर सकते हैं। ये कूलर आपको 16 फीट की दूरी पर भी ठंडी हवा देगा।
Orient Electric 90 L Desert Air Cooler
ओरियंट का ये एयर कूलर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से 50 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 9,190 रुपए (Orient Electric 90 L Desert Air Cooler ki keemat) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। ये कूलर भी EMI के ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस कूलर में 90 लीटर का वॉटर टैंक दिया है। वहीं ये 51 फीट तक ठंडी हवा दे सकता है। इस डेजर्ट कूलर आपको यहां से 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदने को दिया जा रहा है। इन कूलर में आपको ऑटोमैटिक फंक्शन और रिमोट कंट्रोल भी दिया जा रहा है।
Symphony 40 L Room Air Cooler
सिम्फनी के धांसू कूलर तो आपको 50 प्रतिशत (Symphony 40 L Room Air Cooler) के साथ मामूली से बजट में खरीदने को मिल रहा है। डिस्काउंट पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से इसे केवल 6,491 रुपए में खरीद का अपना बना सकते हैं। कम कीमत में इसमें कंपनी आपको 40 लीटर का वाटर टैंक उपलब्ध करवा रही है। ये एयर कूलर 25 फीट तक एयर थ्रो करता है। अगर आप इसे किस्तों के जरीए खरीदना चाहते हैं तो हर महीने की 1082 रुपए की किस्तों के रूप में इसे खरीद सकते हैं।