Delhi Cheap Market : सस्ते सामान के लिए जाने जाते हैं दिल्ली के ये बाजार, घर- दुकान के लिए कौड़ियों के भाव मिलता है सामान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप अच्छी क्वालिटी और किफायती दाम में घर के लिए जरूरी सामान की खरीद करने का मन बना रहे हैं ऐसे में आपका बजट कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको दिल्ली ( cheapest market in india) के कुछ फैंसम बाजारों के बारे में जानकारी देने जा रहे है जहां पर आपको एक रूपये की शुरूआती कीमत पर खरीदने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
जनपथ बाजार घर के सामान के लिए फैंसम बाजार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शॉपिंग ( Delhi cheapestmarket ) करने के शौकीन लोगों के लिए दिल्ली जनपथ बाजार से शॉपिंग करना बेहतर हो सकता है। यहां पर गुजराती लेन है जहां से आप गुजरात की स्टाइलिश कपड़े खरीद सकते हैं.इस बाजार में आपको घर की सजावट करने से लेकर फैंशनेबल कपड़े आसानी से कम बजट में खरीदे को मिल जाएगें। वहीं आपको रसोईघर से रीलेटीड सामान भी कौड़ियों के भाव में मिल जाएगा। दिल्ली का ये बाजार (cheapest market in delhi) फैशन आइटम्स, किचन वियर, डेकोरेटिव सामान खरीदने के लिए फैंमस बाजार है।
चांदनी चौक ट्रेडिशनल साड़ियां के लिए जाना जाता है
दिल्ली (Delhi's cheapest market) में स्थ्ति चांदनी चौक I(Chandni Chowk) का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा। इस बाजार में शॉपिंग करने पर आपको शाही रेंज प्रसिद्ध चीजें कम कीमत में खरीदे को मिल सकती है। यहां आप अपने लिए ट्रेडिशनल साड़ियां एक रूपये की शुरूआती दाम में खरीद कर घर ला सकते हैं। वहीं इस बाजार में रोज में यूज कि जाने वाली चीजों की शुरूआत एक-दो रुपये से हो जाती है। ऐसे में आप यहां से झोला भर कर कपड़े और जरूरत का सारा सामान कम बजट में खरीद सकते हैं।
सरोजिनी नगर ब्रांडेड कपड़ों की फैंमस मार्केट
सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) दिल्ली (affordable shopping Delhi) के सबसे फेमस और सस्ते बाजारों में से एक है, जहां पर ब्रांडेड कपड़े आपको कम कीमत में मिल जाएंगे। साथ ही आप यहां से सजावट के लिए स्टालिश सामान बेहद कम कीमत में खरीद कर ला सकते हैं। इन बाजारों में कम कीमत पर सामान मिलने की वजह से यहां पर खरीददारों की लाइन हर व्क्त लगी रहती है। यहां आने वाले लोग ट्रेंडिंग में चल रहे कपड़ो को बेहद कम कीमत पर खरीद कर घर ले जाते है। आपके लिए ये बाजार एक दम सही होगा।
पहाडगंज गहनों की फैंमस मार्केट
दिल्ली में पहाड़गंज (Pahadganj) एक ऐसा बाजार है, जहां हर चीज सस्ती और कौड़ीयों के दाम में खरीदने (sasta bajar kha hai) को मिल जाती है। इस दौरान अगर आपके घर में शादि का माहौल है तो आपके लिए ये बाजार गहने खरीदने के लिए एक दम सही होगा। यहां से आप जेवर के साथ ही , कपड़े, बैग्स और फर्नीचर का जरूरी सामान कम और किफायती कीमत में खरीद कर घर ला सकते हैं। इस बाजार से आप ट्रेंडिंग फैशन का सामान सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं।