Movie prime

Jio या Airtel कौन सा रीचार्ज प्लान है बेस्ट, चेक करें लिस्ट

Airtel 299 Plan vs Jio 249 Plan :क्या आप  एयरटेल और रिलायंस जियो यूजर्स है तो ये जानकारी हम आपके लिए लाएं है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनो में से किस प्लान(airtel recharge plans) में यूजर्स को  ज्यादा डेटा और वैलिडिटी दी जाती है। और इन प्लान की कीमत कितनी है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार से।
 
Jio या Airtel कौन सा रीचार्ज प्लान है बेस्ट, चेक करें लिस्ट

Trending khabar TV (ब्यूरो) :  आज के समय में हर कोई डुअल सिम स्मार्टफोन का यूज करता है ऐसे में कुछ लोग एयरटेल और रिलायंस जियो सिम का यूज करते हैं। हम आपको बता दें कि कंपनी के पास आज कई ऐसे शानदार रीचार्ज प्लान हैं जो आपको बेहद कम कीमत (airtel recharge plans ki keemat)में मिल जाते है। लेकिन यहां हम आपको एयरटेल और रिलायंस जियो के रीचार्ज प्लान में अंतर बताने जा रहे हैं कि दोनों ही प्लान की  डेटा और वैलिडिटी एक जैसी है। लेकिन इनकी कीमतों में अंतर क्यू है। आइए जानते हैं खबर में। 


Airtel 299 Plan Details


एयरटेल 299 रुपये वाले प्लान (airtel 299 plan details)के साथ कंपनी यूजर्स को 1 जीबी हाई स्पीड डेटा हर रोज देती है। इस प्लान के जरिए आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का फायदा मिल जाता है। ऐसे में आप कई घंटो तक फोन पे बात कर सकते हैं। साथ ही आपको इस प्लान के जरिए  हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जाती है।  एक्स्ट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ स्पैम अलर्ट और फ्री हेलोट्यून का फायदा भी मिलेगा। ये प्लान आपको 299 रुपये में मिल रहा है। इस प्लान की  validity (Airtel 299 plan validity)28 दिनों की है।


Jio 249 Plan Details


जियो के 249 रुपये वाले प्लान के साथ जियो क्लाउड, जियो टीवी और जियो (Jio 249 Plan Details)सिनेमा का फ्री एक्सेस मिलेगा। इस प्लान के जरिए आप फ्री में इंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। 249 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान में भी हर दिन 1 जीबी डेटा का फायदा आपको मिल जाता है। कम  कीमत में इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग  का मजा मिल रहा है। आप घंटो तक अपने दोस्तों के साथ बतिया सकते हैं।  साथ ही इसमें आपको हर रोज 100 एसएमएस फ्री में दिए जा रहे हैं। वहीं लोकल और एसटीडी के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है।  


Jio 249 Vs Airtel 299 Plan में अंतर


रिलायंस जियो और एयरटेल प्लान्स में कुछ बेनिफिट्स आपको एक जैसे मिल रहे हैं।  दोनो ही प्लान में यूजर्स को एक समान डेटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिल रही है। लेकिन दोनों ही कंपनियों के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में आपको अंतर देखने को मिल सकता है।  अब आपको डिसाइड करना होगा कि आपके लिए किस कंपनी का प्लान बेहतर साबित हो सकता है। आप अपनी जरूरत देखकर प्लान की कीमत और रीचार्ज  प्लान स्लेक्ट (Jio 249 Vs Airtel 299 Plan में अंतर)कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो दोनो ही प्लान अपने आप में धाकड़ है।

बहुत से लोग डुअल सिम वाले फोन यूज कर रहे हैं तो ऐसे में कुछ लोगो के पास (Mobile Recharge Plans)  एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनियों की सिम होती है। यही वजह है कि कई लोगों को ऐसे में रिचार्ज करने से पहले इस बात की सही जानकारी होनी चाहिए कि कौन सी कंपनी कम दाम में धमाकेदा रीचार्ज प्लान पेश कर रही है। और किस रीचार्ज में आपको कम कीमत में ढेरो फायदे मिल सकते हैं।