Movie prime

Zero Balance Account:  अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी निकाल सकते हैं 10 हजार, जानिये कैसे

Zero Balance Account: क्या आप जानते हैं कि जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट से भी आप 10 हजार रुपये तक कभी भी ले सकते हैं. आपको बताते हैं कि इस सुविधा का लाभ कहां से और कैसे लिया जाए.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 
Zero Balance Account:  अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर भी निकाल सकते हैं 10 हजार, जानिये कैसे

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा शुरू की गई जनधन योजना (Jan Dhan Scheme) ने दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को भी बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने का काम किया था. जीरो बैलेंस पर चलने वाले इस अकाउंट ने करोड़ों लोगों को सेविंग्स अकाउंट, बीमा और पेंशन जैसे लाभ आसानी से दिलवाने में मदद की. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के उद्देश्य पूरा करने में भी इस योजना ने पूरा रोल निभाया. हालांकि, तमाम लोगों को जनधन अकाउंट के सभी फीचर्स की जानकारी नहीं होती. आज हम आपको इस अकाउंट की ऐसी ही एक सुविधा के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको जरूरत पड़ने पर कभी भी 10 हजार रुपये मिल सकते हैं. 

जीरो बैलेंस अकाउंट भी ले सकते हैं ओवरड्राफ्ट सुविधा 


जनधन अकाउंट में खाताधारकों को 10 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा हासिल होती है. खाताधारक इस जीरो-बैलेंस खाते में कभी भी 10 हजार रुपये तक के ओवरड्राफ्ट (OD) या क्रेडिट ले सकते हैं. पहले ओवरड्राफ्ट की सीमा 5,000 रुपये थी. अब इसे 10,000 रुपये कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर आप इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. 

ओवरड्राफ्ट पर लगता है ब्याज 


ओवरड्राफ्ट या क्रेडिट की सुविधा लेने पर आपको बैंक को मामूली ब्याज चुकाना पड़ता है. मगर इससे निम्न आय वर्ग के कस्टमर्स की छोटी-मोटी जरूरतें आसानी से पूरी होती रहती हैं. उन्हें किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता. बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज और फाइल बनवाने का झंझट उठाए बिना आप इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

क्या होता है ओवरड्राफ्ट


ओवरड्राफ्ट एक तरीके का आसान लोन होता है. इसके अंतर्गत बैंक ग्राहकों को एक निश्चित राशि उधार लेने की अनुमति देता है. इस लोन पर बैंक ब्याज भी लगाता है. ओवरड्राफ्ट पर फीस भी चुकानी पड़ सकती है.

इन लोगों को मिल सकता है लाभ


यदि आपने बेसिक सेविंग्स अकाउंट को कम से कम छह महीने के लिए अच्छी तरह से ऑपरेट किया है तो आसानी से 10 हजार का ओडी मिल सकता है. इसके अलावा ओवरड्राफ्ट परिवार के कमाऊ सदस्य या महिलाओं को मिलता है. इसके लिए आपके खाते में डीबीटी से लगातार पैसा आना बेहद जरूरी है. आपका अकाउंट आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए. साथ ही कहीं और आपका जनधन अकाउंट नहीं होना चाहिए. आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.