Movie prime

Delhi NCR flat Price : दिल्ली एनीसआर के इन 5 इलाकों में मिलते हैं सबसे सस्ते फ्लैट, जानिये 3 BHK और 2 BHK की मौजूदा कीमत

Delhi NCR flat Price : घर खरीदना किसका सपना नहीं होता लेकिन आज कल प्रोपर्टी के बढ़ते रेट (Property Rate) के चलते ये सपना लोगों को पूरा नहीं हो पा रहा। आप भी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR flat Rate) में अपना घर लेने की सोच रहे हैं तो हम आपका बताएंगे आखिर आप किस जगह पर सबसे सस्ते फ्लैट और आलीशान फ्लैट खरीद सकते हैं। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 
Delhi NCR flat Price : दिल्ली एनीसआर के इन 5 इलाकों में मिलते हैं सबसे सस्ते फ्लैट, जानिये 3 BHK और 2 BHK की मौजूदा कीमत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिल्ली- एनसीआर (Delhi NCR flat ) में कम रेटों में खूबसुरत फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।  अब आपकी तलाश खत्म होने वाली है,क्योंकि आज हम आपके लिए दिल्ली- एनसीआर (flat Pirce) में लोकेशन के हिसाब से फ्लैटों के रेट की पूरी जानकारी देंगे। 

आप इन दिनों अपना घर लेने का प्लान बना रहे है तो दिल्ली- NCR के कई इलाके हैं जहां सस्ते फ्लैट (cheap flat) मिल रहे हैं। Delhi NCR में रहकर अपना घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। कई बार आम लोगों को प्रोपर्टी की सही जानकारी न होने की वजह से धोखा हो जाता है।  

फ्लैट खरीदने से ये चीज जान लें (House Buying Tips)


सबसे पहले तो अगर आप ने फ्लैट खरीदने का मन बना लिया है तो आपको इन बातों का आपको का ध्यान रखना होगा।  मकान (House Rates) खरीदते वक्त होम लोन के में आपका काफी पैसा निवेश किया जाता है, इसलिए आपको कई बातों का खास ध्यान रखने की आवश्कता है। फ्लैट खरीदने के दौरान आपको लोकेशन, फ्लैट की पजेशन (Flats Possession) की तारीख और कारपेट और कवर्ड एरिया (Carpet & Covered Area) जैसी बातों का ध्यान रखना होगा। 


घर खरीदते समय ये जानना भी जरूरी


फ्लैट खरीदने से पहले एक बजट तैयार करें, क्योंकि आप बेहतर जानते हैं कि घर खरीदने के लिए आप कितना पैसा लगा सकतें है। इसके बाद आपको बिल्डर के पास जाकर एरिये के हिसाब से प्रोपर्टी के रेट जानने चाहिए और इसके बाद आप खुद चेक करें की क्या सहीं में वहां पर इतनी कीमत है या नहीं।   अगर आपने घर देख लिया है तो आपका मकान किस जमीन पर बना है ये देखना सबसे जरूरी है। 


यहां तक की उस जमीन की मिट्टी के बारे में पता होना चाहिए। इसी के साथ जमीन हर तरह के सरकारी बकाये से मुक्त होनी चाहिए और रजिस्टर्ड (property registered) होनी चाहिए। आईये अब आपको नीचे बताते हैं दिल्ली एनसीआर में फ्लैट के क्या रेट चल रहे हैं....


3 BHK फ्लैट की बेस्ट लोकेशन


आप 3 BHK का फ्लैट लेने का प्लान है तो इसके लिए पास कम से कम 90 लाख का बजट (3 BHK Flat Rate) होना जरूरी है। इन जगहों पर आपको 1490 से 3980 स्क्वायर फीट तक के 3 BHK फ्लैट मिल जाएंगे। इन फ्लैट की कीमत साइज (flat size) के हिसाब से 90 लाख से शुरू होकर 5 करोड़ रुपये तक है।  90 लाख की कीमत में आपको 1490 से 1590 स्क्वायर फीट साइज के फ्लैट मिल जाएगा। 


 

ये हैं बेस्ट जगह


सेक्टर 108-112 (Dwarka Expressway)
Noida सेक्टर- 93-104
SPR गुरुग्राम
गुरुग्राम सोहाना रोड
गुरुग्राम गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड

इन जगहों पर मिल जाएगा 2 BHK के फ्लैट


आप अगर 2 BHK फ्लैट खरीदने की सोच रहे हैं तो इन सभी जगहों पर आपको 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये तक 2 BHK फ्लैट मिल जाएगा।  इन फ्लैटों का एवरेज यूनिट साइज 1100 से 1450 स्क्वायर के करीब है।  इसमें 990 से 1000 स्क्वायर फीट के फ्लैट की कीमत फीट (2 BHK Flat Rate) फिलहाल 50 से 54 लाख रुपये चल रही है ।

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर- 80-85
गुरुग्राम सोहना रोड
गाजियाबाद (Ghaziabad Flat Rate)
इंद्रापुरम (Indrapuram Flat Rate)
वसुंधरा (Vasundhara Flat Rate) आपको इन सभी जगह पर कम बजट में फ्लैट मिल जाएंगे।