TVS जल्द ही लॉन्च करेंगा धमाकेदार CNG स्कूटर, एक लीटर सीएनजी में मिलेगी जबरदस्त रेंज

Trending khabar TV (ब्यूरो) : बाइकों के मुकाबले स्कूटर की डिमांड (CNG scooter)ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में कुछ लोग तो इसे रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी खरीदते हैं। वहीं महिलाएं भी स्कूटर को बेहद पंसद करती है। क्योंकि उनका मानना होता हैं कि बाइको कि तुलना में स्कूटर को आसानी से चलाया जा सकता है। ऐसे में क्या आप न्यू स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि TVS कंपनी जल्द ही जुपिटर CNG स्कूटर लॉन्च करने वाली है। जो आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं विस्तार से।
नए CNG स्कूटर माइलेज
सेफ्टी (India’s first CNG two-wheeler)को ध्यान में रखते हुए बताया जा रहा है कि कंपनी ने स्कूटर टैंक को प्लास्टिक पैनल से कवर किया है। इसके चारों तरफ एक फिलर नोजल मौजूद है। वहीं, प्रेशर गेज दिखाने के लिए एक आईलेट है और TVS के मुताबिक जुपिटर CNG स्कूटर 1 किग्रा सीएनजी में करीब 84 किमी की माइलेज ऑफर कर सकता है। इसके साथ ही स्कूटर को पेट्रोल और सीएनजी के साथ 226 किलोमीटर (CNG scooter range)तक चलाया जा सकता है। जबकि सिर्फ पेट्रोल पर चलने वाले स्कूटर की औसत माइलेज 40-45 kmpl होती है।
नए CNG स्कूटर रेंज
इतना ही नहीं इसमें आपको 2-लीटर का पेट्रोल*(TVS launch update) फ़्यूल-टैंक भी देखने को मिल सकता है। वहीं ये स्कूटर को 124.8cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस रखा गया है। इसके अलावा इस नए CNG स्कूटर में जिसका नोजल फ्रंट एप्रन में दिया गया है। जुपिटर सीएनजी यह इंजन 7.1bhp का पावर है। जो 9.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर की टॉप स्पीड के बारे में बात करते हैं तो CNG स्कूटर की टॉप-स्पीड 80 kmph होगी। इसका इंजन आपको दमदार मिल रहा है। हर मौसम में इसका इंजन बेहतर परफोर्मेंस देने में मददगार है।
कब होगा लॉन्च
कंपनी के अनुसार आपको इस स्कूटर में कई फीचर (TVS scooter features)देखने को मिल सकते हैं। इसमें दमदार इंजन मिल जाएगा। मौसम चाहे जो भी हो इसका इंजन आपको निराशा का मौका नहीं देगा। इसका डिजाइन इतना शानदार हैं कि इसे देखते ही इसे आप पंसद कर लेंगे और झट से खरीदने का मन बना लेंगे। CNG स्कूटर का व्हील्स साइज़ और फ़ीचर्स ठीक वैसे ही होंगे कैसे इसके पेट्रोल मॉडल में मिल जाते हैं। जुपिटर 125 CNG वर्जन अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है। लेकिन आपका बता दें कि कंपनी की तरफ से कोई जानकारी हासिल नहीं हुई हैं इसे भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि ये स्कूटर कम बजट की बिक्री में लॉन्च (eco-friendly scooters)किया जा सकता है। कम कीमत में इसमें कई एडवांस फीचर भी मिल सकते हैं।
टीवीएस स्कूटर में शानदार फीचर
टीवीएस के इस स्कूटर में आरामदायक लंबी सीट मिल रही है। जो आपके सफर के दौरान आपको थकावट महसूस नहीं होने देगी। इसके साथ ही इसमें मैक्स मेटल बॉडी आपको मिल रही है। वहीं इसमें एक्सटरनल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर की सुविधा दी गई है, सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर,ज्यादा लेग स्पेस, बॉडी बैलेंस तकनीक, ऑल इन वन लॉक और साइड स्टैंड इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं। जल्द ही इसे मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।