Movie prime

लॉन्च प्राइस से भी कम कीमत में बिक रहें ये धांसू स्मार्टटीवी, यहां चेक करें तगड़ी डील्स

Flipkart 55-inch Smart TV Discount Offers : कम बजट में आप 55 इंच के स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप इस टीवी को मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आपको बता दें कि इस वक्त ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त डील (Flipkart TV deals) चल रही है। यहां से आप टीवी लॉन्च प्राइस से भी आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि इन टीवी में आपको कौन-कौन से फीचर मिल रहे हैं।
 
लॉन्च प्राइस से भी कम कीमत में बिक रहें ये धांसू स्मार्टटीवी, यहां चेक करें तगड़ी डील्स

Trending khabar TV (ब्यूरो) : स्मार्टटीवी हर घरों में यूज कि जाने वाली कॉमन सी चीज है। लेकिन इनकी बढ़ती किमतों को देखते हुए आम आदमी इसे खरीदने से चूक जाता है। ऐसे में हम आपके लिए बेस्ट स्मार्टटीवी की लिस्ट लेकर आएं है। इनमें से आप अपने बजट अनुसार और पंसद के हिसाब से टीवी खरीद  कर(55-inch Smart TV discount) घर ले जा सकते हैं। कम कीमत में इन टीवी में आपको कई ढेरों फीचर भी मिल जाएंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत खबर में।

Realme TechLife CineSonic 140 cm (55 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV    


realme के 55 इंच Ultra HD स्मार्ट गूगल टीवी पर फ्लिपकार्ट बंपर (Realme 4K TV offer)ऑफर दे रहा है। इसके जरिए आप सिर्फ 28,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस टीवी को 62,999 रुपये में पेश किया था। अब आप इस  टीवी को मामूली सी कीमत में खरीद सकते हैं।  फ्लिपकार्ट इस टीवी पर सीधे 53 प्रतिशत का डिस्काउंट पेश कर रहा है। ऐसे इस टीवी की कीमत घट कर कम हो जाती है। Canara Bank Credit Card EMI और HSBC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप टीवी पर 2000 रुपये तक की छूट पाने का मौका मिल रहा है। मिलने वाली छूट के साथ आप इसे कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कंपनी ने इस टीवी में भरभर के फीचर(Realme 4K TV ke features) का यूज किया है। 

TOSHIBA 139 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart VIDAA TV

 

तोशिबा का यह टीवी भी अभी आप इसे सिर्फ 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट इस टीवी को बेहद कम कीमत (Toshiba QLED TV sale) में आप लोगो को बेच रहा है। इसकी स्क्रिन इतनी  बड़ी और शानदार है कि  ये आपके घर को ही सिनेमा हॉल बना देगा। इस टीवी की खरीद करने वाले ग्राहाकों को   कंपनी BOB CARD EMI ट्रांसक्शन्स और HSBC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ टीवी पर 2000 रुपये बचाने का मौका दे रही है। वहीं कंपनी ने इस टीवी को 69,999 रुपये में लॉन्च किया था। कंपनी इस टीवी पर खास एक्सचेंज ऑफर (Toshiba QLED TV exchane offer)भी दे रही है। जहां से आप टीवी की खरीद कर  7 हजार रुपये तक की  बचत कर सकते हैं।  

TCL P71B Pro 139 cm (55 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV


TCL P71B Pro टीवी को अभी आप 57 प्रतिशत तक के डिस्काउंट (TCL Smart TV discount)के साथ सिर्फ 33,990 रुपये में खरीद सकते हैं, देखा जाए तो इस टीवी पर आपको कंपनी सबसे जबरदस्त डील ऑफर कर रही है।  इस  टीवी का लॉन्च प्राइस   79,990 रुपये (best TV deals India)का है।  इस टीवी को खरीदने पर आपको केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड EMI का ऑप्शन भी दिया गया है। वहीं आप  HSBC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 2000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ऑवरऑल देखा जाए तो इस कीमत में ये टीवी आपको सिनेमा हॉल जैसी फिलिंग घर पर ही देंगे।