Movie prime

2025 में आने वाले Smartphones में होगे बड़े बदलाव, मिलेंगे AI, स्लिम बॉडी से एंटी-एडिक्शन फीचर

upcoming smart phone : नये साल में अगर  आप स्मार्टफोन (smartphone) खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए हैं हम आपको बता दें कि नये साल में मार्केट में एक से एक स्मार्टफोन पेश किए जाने वाले हैं इन फोन में आपको फीचर के साथ ही काफी कुछ बदलाव भी देखने को मिलने  वाले हैं। आने इन स्मार्टफोन में ग्राहको को AI जैसे फीचर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
2025 में आने वाले Smartphones में होगे बड़े बदलाव, मिलेंगे AI, स्लिम बॉडी से एंटी-एडिक्शन फीचर

Trending khabar tv (ब्यूरो) :  अगर आप 2025 में स्मार्टफोन (New Year 2025) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बतााने वाले हैं आने वाले साल में आपको स्मार्टफोन में काफी कुछ बदलाव देखने  को मिल सकता है। डिजाइन, फीचर्स और कैमरे में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं इन फोन की कीमत में भी आपको बदलाव नजर आ सकता है। आइए जानते हैं कि फोन में आपको क्या-क्या कुछ नया पन और क्या बदलाव मिल  सकते हैं। 

 

 

 

 

iPhone 17 Air Slim और Samsung Galaxy S25 Slim स्मार्टफोन


बीते दो तीन सालों में स्मार्टफोन के डिजाइन में बहुत ज्यादा (smartphone features change in 2025) बदलाव देखने को नहीं मिला है। कई ब्रॉन्ड अपने पुराने डिजाइन को ही रिसाइकल कर रहे हैं। ऐसे में इस साल कुछ नामी ब्रॉन्ड जैसे- एप्पल और सैमसंग की तरफ से कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।  जानकारी के अनुसार इस साल लॉनच होने वाले फोन के नाम की जानकारी हासिल करते हैं तो iPhone 17 Air Slim और Samsung Galaxy S25 Slim मोबाइल होंगे।  

 


AI इंटीग्रेशन 


इस साल Apple, Samsung और Google इस साल मोबाइल में बेहतर AI इंटीग्रेशन दे सकती हैं। लेकिन  साल 2024 में कई स्मार्टफोन में AI (AI इंटीग्रेशन) फीचर्स देखने को मिले थे। वहीं यूजर्स भी इन फोन को बेहद पंसद करते हैं। फोन में आपको कीमत भी कम देखने को मिली थी। कंपनी अब नये साल में भी फोन की कीमत को लेकर बदलाव कर सकती है।  कंपनियां मोबाइल्स के लिए AI-Centric फीचर्स को लॉन्च कर सकती हैं। ऐसा ही आने वाले इन फोन को ग्राहक भी बेहद पंसद करने वाले हैं। 

स्क्योरीटी फीचर 


इस साल लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में पहले वाले स्मार्टफोन से भी ज्यादा कमाल के फीचर(security feature) देखने को मिल सकते हैं।  इनमें स्क्योरीटी फीचर भी मिल सकते हैं।   साल साइबर हैकर्स से बचाने के लिए और बेहतर फीचर्स लॉन्च हो सकते हैं। बड़ी बात ये भी है कि Apple, Samsung, Google और Meta जैसी कंपनियां इसको लेकर काम रही हैं। इन फोन की बैटरी भी बेहद पावरफुल होने के साथ ही दमदार होगी। 

फोन में न्यू फीचर होने की उम्मीद  


आज के समय में अक्सर देखने में आता है कि स्मार्टफोन (smartphone features ) का यूज लोगो के बीच काफी बढ गया है। ऐसे में बच्चे से लेकर बूढे भी स्मार्टफोन को यूज करने से नहीं चूकते। और वह फोन के इस कदर लती हो जाते हैं की इसका असर उनकी आंखो पर भी देखने को मिल जाता है। ऐसे में कंपनियां अब अपने सॉफ्टवेयर के अंदर न्यू फीचर आने की उम्मीद की जा रही है जिससे इस परेशानी से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

  

फोन में एआई फीचर्स  


इस साल आने वाले फोन में कई और एआई फीचर्स देखने को मिलेंने वाले हैं  ये फीचर (न्यू ईय़र 2025) यूजर्स के एक्सपीरियंस को काफी बढ़ा देंगे। ऐसा ही नहीं यूजर्स भी फोन में आने वाले एआई फीचर को खुल कर मजा लेना चाहते हैं। 

डेली यूज के लिए बेस्ट होंगे ये स्मार्टफोन 


अगर आप डेली यूज के लिए फोन की खरीद करेंगे तो ये फोन (2025 में स्मार्टफोन में दिखने वाले 5 बड़े बदलाव) आपके लिए काफी कामगार साबित होंगे। क्योंकि कंपनी इन फोन में कई ऐसे ऐप्स शामिल करने वाली है तो आपके डेली के काम को आसानी से पूरा करने में मददगार साबित होंगे।  
.