Movie prime

best gaming smart phone : गेमिंग  के लिए बेस्ट हैं ये धाकड़ फोन, फीचर्स भी कमाल

best gaming smart phone : अगर आप गेमर हैं ऐसे में आप शानदार फोन (red magic 10 pro plus price) खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। मार्केट में एक से बढकर एक स्मार्टफोन उपलब्ध है। इन फोन में आप गेमिंग  का मजा बड़े शौक से ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको जबरदस्त फीचर भी मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत के बारे में विस्तार से।

 
best gaming smart phone : गेमिंग  के लिए बेस्ट हैं ये धाकड़ फोन, फीचर्स भी कमाल

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो ये फोन आपको बेहद पंसद आने वाला है। हम आपको ऐसे फोन के बारे में बताने वाले हैं जो आपको खूब पंसद आने वाला है।  इस फोन में आपको इतने अच्छे फीचर मिलेंगे की आप इसे झट से खरीदने का मन बना लेंगे। आइए जानते हैं कि ये ( magic 10 pro specifications)फोन कौन सा हैं और इसमें आपको क्या-क्या नया मिलने वाला है। जानते हैं नीचे की खबर में। 

 

 

 

 

Red Magic 10 Pro+ और 10 Pro में फीचर्स


ये दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट “एक्सट्रीम एडिशन” चिपसेट से लैस हैं इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ कैमरा क्वालिटी और बैटरी भी मिल रही है। फोन में 24GB तक रैम और 1TB की इंटरनल स्टोरेज भी आपको मिल रहा है।  1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले भी आपको इस फोन में मिल रहा है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले है। Red Magic 10 Pro+ में आपको 7,050mAh की दमदार बैटरी मिल रही है। ये फोन  120W वाट के साथ आपको खरीदने को मिल जाता है। फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Red Magic 10 Pro में  आपको 6,500mAh की बैटरी(red magic 10 pro ki battrey) मिल रही है। जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये फोन आपको खरीदने को मिल जाता है। 

फोन की कीमत और अवेलेबिलिटी


वहीं अगर हम रेडमैजिक 10 प्रो+ की कीमत (red magic 10 pro ki keemat)की जानकारी लेते हैं तो इसके  16GB + 512GB स्टोरेज वर्जन की शुरुआती कीमत CNY 5,999 (करीब 72,000 रुपये) है। इस फोन का कलर भी बेहद कमाल का है। कम कीमत में इस फोन में आपको कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। कंपनी ने इन फोन को खास कर गेंम के शौकीन लोगो के लिए डिजाइन किया है24GB + 1TB वेरिएंट की कीमत CNY 7,499 (करीब 88,000 रुपये) है। 

फोन में 24GB और 1TB का स्टोरेज 


24GB और 1TB स्टोरेज और गोल्डन फिनिश वाले स्पेशल एडिशन रेड मैजिक 10 प्रो की कीमत की बात करें तो ये CNY 9,499 (करीब 1,11,000 रुपये) का है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च (red magic 10 pro kb hoga launch)किया जा सकता है।

फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फोन की शानदार अंडर-डिस्प्ले 


इसमें अंडर-डिस्प्ले फ्रंट(red magic 10 pro ka camera) कैमरा दिया गया है। सबसे अच्छी और इन दोनों फोन की खास बात ये है कि इसमें आपको फ्रंट में कैमरा नॉच शो नहीं होगा।  मतलब वीडियो कॉल और सेल्फी क्लिक कर सकेंगे लेकिन कैमरा शो नहीं होता है।


50-मेगापिक्सल कैमरा 


रियर बिना बंप के कैमरा सेटअप मिलता है। फोटो-वीडियोग्राफी के लिए इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा(red magic 10 pro ka camera) सेटअप मिल रहा है। फोन मे आपको  50-मेगापिक्सल का धांसू  कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें आपको 50-मेगापिक्सल  और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जो इस फोन का सेकंडरी कैमरा  है। सेल्फी और वीडियोकॉलिंग के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। ये कैमरे फोटो की क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं।