Apple के धमाकेदार Windows Laptop पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, हाथ से जाने न दें सुनहरा मौका
Apple MacBook Air Deals : अगर आप नया Windows लैपटॉप खरीदने का मन (Apple MacBook Air Deals) बना रहे हैं तो ये खबर हम आपके लिए लाए हैं। बता दे कि एप्पल डेज सेल में आपको Apple के धमाकेदार लैपटॉप बेहद कम कीमत में मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि इनमें कौन से अनोखे फीचर आपको कम दाम में मिल रहे हैं।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : स्मार्टफोन के साथ ही अब लैपटॉप भी हर किसी की जरूरत बनते जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप कम कीमत में एपल कंपनी (MacBook Air M3 Price Cut) का कोई धमाकेदार लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो विजय सेल आपको इन पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रहा है। सेल से आप पावरफुल मैकबुक प्रो को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। इसमें आपको फीचर्स भी मिल जाएंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत के बारे में विस्तार से।
MacBook Air M2 की कीमत
MacBook Air M2शानदार मॉडल है। इसकी डिस्पले भी बेहद शानदार है। सेल में 13.6 इंच डिस्प्ले के साथ आपको खरीदने को मिल रहा है। MacBook Air M2 मॉडल जिसमें 8GB RAM + 512GB SSD मिलती है। सेल में इसकी कीमत 95,500 रुपये हो गई है और 16GB RAM + 256GB SSD वैरिएंट को आप (MacBook Air M2 की कीमत) 89,890 में खरीद सकते हैं। इनकी खरीद करने पर आपको विजय सेल्स इन मॉडल्स पर आपको एक्स्ट्रा छूट भी दे रहा है, यहां से आप 10,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। जिस कारण ये बेस्ट डीन बन जाती है। इस लैपटॉप को आप Windows Laptop की कीमत में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। कम कीमत में इसमें कई शानदार फीचर आपको मिल जाएंगे।
MacBook Air M1 की कीमत
अगर आप MacBook Air M1 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट आपका साथ नहीं दे रहा है। सेल में पुराना M1 मॉडल भी कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि बेहतर परफॉर्मेंस के लिए M2 वर्जन को चुनने की सलाह दी जाती है, क्योंकि M1 थोड़ा पुराना हो गया है। 8GB RAM + 256GB SSD वाला MacBook Air M1 विजय सेल्स पर सिर्फ 68,890 रुपये में खरीदने को मिल रहा है। इस लैपटॉप की कीमत भले ही कम है। लेकिन इसकी परफोर्मेंस काफी बेहतर है। कम कीमत में आने वाला से धांसू लैपटॉप Windows लैपटॉप को कड़ी टक्कर दे सकता है। इसमें आपको कई अनोखे फीचर भी मिल रहे हैं।
Macbook Pro पर छूट
अगर आप मैकबुक प्रो खरीदने की सोच रहे हैं, तो 16GB रैम और 512GB SSD वाले 14-इंच मॉडल आपको 1,52,900 रुपये में मिल रहा है, जो इसके लॉन्च प्राइस 1,69,900 रुपये से भी कम है। अगर आप इस लैपटॉप की खरीद करते हैं आपको इस पर तो सीधे 17हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। कम कीमत में इसमे भी आपको फीचर(MacBook Air M1 ke features) देखने को मिल सकते हैं। अगर आप पढाई कर रहे हैं तो ये आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। ICICI और SBI बैंक कार्ड पर 5,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी आपको इस लैपटॉप पर दी जा रही है। जिससे इसकी कीमत में और भी कटौती हो जाती है। इसे में इसे आप 1,47,900 में खरीद कर अपना बना सकते हैं।
Macbook Pro With M4 Pro Chip की कीमत
M4 प्रो चिप (Macbook Pro With M4 Pro Chip ke rate)के साथ आने वाला मैकबुक प्रो 1,79,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। बता दें कि इस लैपटॉप को कंपनी ने भारतीय बाजार में 1,99,900 रुपये की कीमत में पेश किया था। इसे आप Apple की ऑफिशियल स्टोर से भी खरीद सकते हैं। विजय सेल इस लैपटॉप पर आपको बंपर(Macbook Pro With M4 Pro Chip set pr discount offer) ऑफर पेश कर रहा है। कम कीमत में इसमें आपको धमाकेदार फीचर भी मिल रहे हैं। सेल से अगर आप धांसू लैपटॉप की खरीद करते हैं तो इस पर आप 20 हजार रुपये की बड़ी बचत कर सकते हैं।