Movie prime

Best Electric Scooter : ये हैं बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी बेहद कम 

Best Electric Scooter: काफी समय से आप डेली यूज के लिए (Best Electric Scooter) इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं। आपकी ये तलाश खत्म होने जा रही है। यहां हम आपको कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी देने जा रहे हैं। जो आपके डेली यूज के लिए बेहतर रेंज देने में सक्षम है। आइए जानते हैं स्कूटर की कीमत की डिटेल से।

 
Best Electric Scooter : ये हैं बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी बेहद कम 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  आप एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। आप हम आपके लिए कम कीमत बेहतर रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर कि लिस्ट लेकर आए हैं। इन स्कूटर मे सबसे खास बात तो ये हैं कि आपको इन्हें चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी। इन स्कूटर को आप 52 हजार रुपये कीमत (Best Electric Scooter ki keemat)से रूपये में खरीद का अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

 

 

 

 

 

Komaki XGT KM की कीमत 


Komaki इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो डेली यूज़ के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह एक लो स्पीड स्कूटर है। भीड़-भाड़ वाली जगहो पर आप इस स्कूटर को आसानी से चला सकते हैं। इस स्कूटर में 1.75KW LiFePO4 बैटरी पैक दिया है। एक बार चार्ज करने पर आपको ये  स्कूटर 60km से 65km  तक की रेंज ऑफर करता है इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60Km है। अगर आप इस स्कूटर फुल चार्ज करते हैं  तो ये स्कूटर 4-5 घंटे का समय लेता है। यह एक आरामदायक स्कूटर साबित हो सकता है। वहीं इसकी कीमत के बारे में बात करते हैं तो आप इसे 59 हजार की कीमत में खरीद सकते हैं।


18 लीटर का स्टोरेज 


इस स्कूटर में अल्ट्रा ब्राइट फुल LED लाइटिंग सिस्टम दिया है। जो रात में सफर करने के दौरान आपको सेफ रखती हे। इसकी सीट बेहद सॉफ्ट है और पीछे बैठने वाले के लिए बैक रेस्ट की सुविधा भी इसमें आपको दी गई है। इसके अलावा इसमें BLDC मोटर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल मीटर फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलती है।  , की-लैस एंट्री, इसमें आपको फोन चार्ज करने की सुविधा भी दी जा रही है।  साथ ही इसमें आपको एंटी थेफ़्ट लॉक जैसे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।  वहीं सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज मिलता है। जिसमें आप भर पुर मात्रा में सामान रख सकते हैं। 


Lohia Fame की कीमत और रेंज 


भारत में इस साल हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुए हैं। लोहिया ऑटो का फेम इलेक्ट्रिक स्कूटर डेली यूज़ के लिए एक काफी बेस्ट साबित हो सकता है। यह एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर पर आपको डेली के काम को पूरा करने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी। लोहिया फेम इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी लगी है  ये 29 AH की क्षमता वाली बैटरी (Lohia Fame ki battrey) है। जो फुल चार्ज में 70 Km की रेंज ऑफर करती है। वहीं ये  25 किमी/घंटे से टॉप स्पीड ऑफर करती है। इस स्कूटर को बिना किसी ड्राइविंग लाइसेंस के (electric scooter without driving license) चला सकते हैं। फुल चार्ज होने के लिए इस स्कूटर को 4.5-5 घंटे का समय लगता है। इसकी कीमत 52हजार रुपये है। इस स्कूटर में भी आपको जगह की कोई कमी देखने को नहीं मिलेंगी। 


Sokudo Acute की स्पीड और रेंज 

डेली यूज के लिए सोकुडो इलेक्ट्रिक स्कूटर भी कम कीमत (Sokudo Acute ki keemat ) में आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकताा है। इसमें सीट के नीचे काफी बड़ा स्पेज मिल रहा है। दो हैलमेट इसमें आप आसानी  से रख सकते हैं।  इंडिया का एक्यूट (Acute) इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद जबरदस्त स्कूटर है। रेंज के मामले में ये स्कूटर काफी बेहतर है। ये  हाई स्पीड वाला स्कूटर है। इस स्कूटर में  3.1 kWh वाट की दमदार बैटरी का यूज किया है। जो की लिथियम बैटरी है। सिंगल चार्ज करने पर ये स्कूटर 150 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। अगर आप इसे फुल चार्ज करने के लिए छोड़ देते हैं तो ये  4-5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें आपको फीचर भी कमाल के मिल रहे हैं। ये बिना बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाला स्कूटर है। 


Sokudo Acute की कीमत 


अगर आप एक्यूट इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद करते हैं तो इस पर कंपनी आपको वांरटी भी दे रही है। आपको बता दें कि इस पर मिलने वाली वांरटी  3 साल की होगी। जो इसके 30,000 किमी के लिए होगी। वहीं इसमें fire-resistant बैटरी मिल रही है। जिसे आप हटा भी सकते  हैं। ये 70 किमी/घंटा की  टॉप स्पीड रफ्तार से चलता है।  यूथ और फैमिली क्लास वाले इस स्कूटर को बेहद पंसद करते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर  की कीमत के बारे में बात करते हैं तो आप इसे (Sokudo Acute rate) 1,04,890 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।