Samsung के एक दो नहीं बल्कि 4 सस्ते 5G फोन की होगी लॉन्चिंग, जबरदस्त फीचर्स से हैं लैस

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी सैमसंग के 5जी स्मार्टफोन (Samsung budget 5G phones) की खरीद करने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। जल्द ही कंपनी यूजर्स के लिए मामूली सी कीमत वाले धाकड़ फोन की लॉन्चिंग करने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इस फोन में अच्छे-अच्छे फीचर्स का यूज किया है। आइए जानते हैं कि इस लाइनअप में कंपनी कौन-कौन से फोन की लॉन्चिंग करने की तैयारी में हैं।
इन मॉडल की होगी लॉन्चिंग
इन डिवाइस के मॉडल नंबर SM-A066B/DS जो गैलेक्सी A06, SM-E066B/DS जो गैलेक्सी F06, SM-E166P/DS जो गैलेक्सी F16 और SM-M166P/DS जो गैलेक्सी M16 है। इन मॉडल नंबर्स को पहले भारतीय मानक ब्यूरो यानी BIS की वेबसाइट पर देखा गया था, जो भारत में लॉन्च होने की संभावना का संकेत देता है। इसके अलावा, गैलेक्सी A06 और गैलेक्सी (Galaxy A06 5G ki lunching)F06 को ब्लूटूथ SIG डेटाबेस पर भी स्पॉट किया गया है, जिससे 2G, 3G, 4G LTE और 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ ब्लूटूथ और WLAN एबिलिटी होने की उम्मीद है।
इस लाइनअप में पहली बार मिलेंगे 5जी फोन
कंपनी इस लाइनअप में 5G डिवाइस पेश करने की तैयारी कर रही है। कम कीमत (Galaxy F06 5G ki keemat)में इस सीरीज में आप लोगो को कई जबरदस्त मिल सकते हैं। वहीं गैलेक्सी A06 को सैमसंग की बजट A0x सीरीज में पेश किया जाने वाला है। फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 के साथ आ सकता है, जिसे 4GB रैम और मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ पेश की जाने कि उम्मीद की जा रही है। गीकबेंच 6 पर डिवाइस ने सिंगल-कोर परफॉरमेंस में 731 और मल्टी-कोर परफॉरमेंस में 1,816 स्कोर किया है।
गैलेक्सी F16 और गैलेक्सी M16 के फीचर
गैलेक्सी F16 और गैलेक्सी M16 को भी कंपनी कम कीमत में पेश करने वाली है। इन दोनो ही डिवाइस में आप लोगो को दमदार बैटरी के साथ जबरदस्त कैमरा मिल रहा है। साथ ही इसमें आपको कई शानदार फीचर(गैलेक्सी F16 और गैलेक्सी M16 के फीचर) मिल सकते हैं। माना जा रहा है, कि ये डिवाइस गैलेक्सी A16 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकते हैं। कंपनी ने जिसे पिछले साल अक्टूबर में भारतीय बाजार में पेश कर दिया था। बताया जा रहा है कि इन दोनो फोन में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले मिल सकती है। साथ ही इनमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट का यूज किया गया है। इन दोनो ही डिवाइस में 8GB रैम और 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी रियर के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
फोन में मिलेगी दमदार बैटरी
इन डिवाइस में 5,000mAh की (Galaxy F16 5G ki battrey)बैटरी है। और 13-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलने वाला है। वहीं ग्राहकों को इन फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई का सपोर्ट मिल सकता है। खास बात तो ये हैं कि गैलेक्सी A06 का 4G वैरिएंट सितंबर 2024 में भारत में लॉन्च(Galaxy F16 5G ki lunching date) किया गया था, जिसमें मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट, 25W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का डुअल-रियर कैमरा सिस्टम मिल रहे हैं। कंपनी का कहना हैं कि फोन के फीचर देख ग्राहक भी इन फोन की खरीद करने से पीछे नहीं हट सकेंगे।