Movie prime

Realme ने लॉन्च किए बजट सैंगमेट स्मार्टफोन, भुल जाएंगे मंहगा फोन, फीचर देख मदहोश हुए ग्राहक

Realme 14 Pro Series Launch Price :  अगर आप भी कम बजट में  प्रीमियम फीचर्स वाला फोन(Realme 14 Pro smart phone) खरीदना चाहते हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। मार्केट में Realme के दो ऐसे धांसू फोन की एंट्री हो गई हैं जिसे आप मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
Realme ने लॉन्च किए बजट सैंगमेट स्मार्टफोन, भुल जाएंगे मंहगा फोन, फीचर देख मदहोश हुए ग्राहक

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी महंगा फोन खरीदने (Realme 14 Pro Series)की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए। Realme ने दो ऐसे धांसू फोन लॉन्च कर दिए है इसमें आपको आईफोन जैसे प्रीमियम फीचर्स मिल जाएंगे। ये बजट-फ्रेडली स्मार्टफोन है। कंपनी का कहना हैं कि ये इस सैंगमट में पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं जो रंग बदलने  में माहिर है। वहीं फोन में फीचर देख आप इसे खरीदनो से पीछे नहीं हट सकते। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर की जानकारी खबर में।

ये भी पढ़ें-  Delhi NCR flat Price : दिल्ली एनीसआर के इन 5 इलाकों में मिलते हैं सबसे सस्ते फ्लैट, जानिये 3 BHK और 2 BHK की मौजूदा कीमत
Realme 14 Pro के प्राइस

 
कम बजट में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए नई Realme 14 Pro सीरीज भारतीय बाजार में पेश कर दी गई है।  फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इसकी कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है,अगर आप फोन की खरीद करते हैं तो आप इस पर बैंक डिस्काउंट (Realme 14 Pro par discount )का लाभ उठा सकते हैं जिससे फोन की कीमत (Realme 14 Pro के प्राइस)में कटौती हो जाती है। इसके  बाद आप इसे 22,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे  फोन की पहली सेल  लाइव कर दी जाएगी। सेल में Realme 14 Pro के 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है और 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये  होगी। बैंक ऑफर के जरिए आप फोन को  22,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।

 

Realme 14 Pro+ की कीमत


Realme 14 Pro+ की कीमत (Realme 14 Pro+ ki keemat)29,999 रुपये है जिसमें आपको 8GB+128GB वैरिएंट मिलता है। जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये तय की गई है। वहीं फोन के टॉप वैरिएंट 12GB+256GB की कीमत 30,999 रुपये से शुरू हो जाती है। फोन खरीदने वाले ग्राहक को कंपनी फोन पर 4,000 रुपये तक के बैंक ऑफर भी दे रही है।

कलर बदलने में जबरदस्त  


Realme 14 Pro सीरीज के डिजाइन का खुलासा हो गया है। फोन में कई शानदार फीचर (Realme 14 Pro ke features)के साथ ही इसमें आपको जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। Realme ने  इन फोन में ऑफिशियल तौर पर कलर बदलने वाला रियर पैनल पेश किया गया है, जो आपको किसी भी मंहगे फोन में देखने को नहीं मिलता है।  फोन 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने पर रियर पैनल के कलर को बदल लेता है, जो नीले रंग के नए शेड्स में बदल जाता है। ऐसे में फोन की लुक और भी ज्यादा शानदार नजर आती है।

 

Realme 14 Pro के अनोखे फीचर

 
Realme 14 Pro में आपको  6.77-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। सीरीज के बेस मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ यह एक क्वाड-कर्व डिस्प्ले भी मिल सकता है। जो 4500nits की ब्राइटनेस ऑफर करता है। यह मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5G चिपसेट से लैस मिल जाता है। इसमें आपको  8GB रैम मिल रहा है। Realme 14 Pro में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है।  साथ ही में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा(Realme 14 Pro ka camera ) भी आपको मिल रहा है। कम कीमत में इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल सकते हैं। ये फोन Realme UI 6.0 OS बेस्ड पर काम करता है। जो Android 15 पर बेस्ड है। फोन में  45W SUPERVOOC चार्जिंग स्पीड  के साथ ही इसमें  6000mAh की दमदार बैटरी मिल रही है।  

 

Realme 14 Pro Plus के शानदार फीचर्स


Realme 14 Pro+ 6.83-इंच AMOLED क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा रहा है। ये इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए 1.5K रिज़ॉल्यूशन ऑफर करता है, जो फ्लैगशिप जैसा दिखने के लिए स्लिम बेजेल्स ऑफर करता है। फोन में आपको  स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट भी मिल रहा है। ये फोन Android 15 पर बेस्ड पर चलता है। जो Realme UI 6.0 पर चलता है। फोन में 6000mAh की पावरफुल दमदार बैटरी (Realme 14 Pro Plus ki battery)है। जो आपको  80W वाट के फास्ट चार्जर के साथ  मिल रही है। सिंगल चार्ज करने पर इसकी बैटरी पूरा दिन यूज में लाई जा सकती है।  


Realme 14 Pro Plus का शानदार कैमरा 


Pro+ वेरिएंट में फोटो ग्राफी के शौकीन लोगो के लिए  50-मेगापिक्सल Sony IMX896 प्राइमरी कैमरे (Realme 14 Pro Plus का शानदार कैमरा) का यूज किया गया है। जो फोटो को बेहतरीन बनाने के काम आता है। इसमें 50-मेगापिक्सल के पेरिस्कोप लेंस शामिल किया है, जो एडवांस फोटोग्राफी ऑफर करता है। सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ ही 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी  देखने को मिल रहा है।