Movie prime

Ola के जेनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जल्द होगी लॉन्चिंग, इस बार मिलेगा कुछ नयापन, जानें कब होगा लॉन्च

Ola New Scooter : क्या आप डेली यूज के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर(Ola new scooter) खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि जल्द ही मोटरबाइक कंपनी अपना धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा हैं कि इन स्कूटर में कंपनी ने अच्छे-अच्छे फीचर का यूज किया है। आइए जानते हैं कि पूरी डिटेल खबर में।
 
Ola के जेनरेशन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जल्द होगी लॉन्चिंग, इस बार मिलेगा कुछ नयापन, जानें कब होगा लॉन्च

Trending khabar TV (ब्यूरो) : 2025 में भारतीय बाजार में कई शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर(Ola New Scooter lunch in india) की लॉन्चिंग की गई है। ऐसे में ग्राहकों की डिमांड भी बढ़ रही है। कंपनी ने ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए अब मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू स्कूटर की लॉन्चिंग करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि कंपनी OLA नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्म रेंज में लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं कि इस स्कूटर को आप लोग कितनी कीमत पर खरीद सकते हैं।  

जानें कब होगी नये इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्चिंग  


कंपनी भारत में 31 जनवरी को OLA नया इलेक्ट्रिक स्कूटर (ओला नया स्कूटर)लॉन्च करने जा रही  है। इस बार इसमें एक नया प्लेटफ़ॉर्म मिलेगा। नये जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म (ola generation 3)के बारे में बात करें तो सेंटर में ‘इनसाइड द बॉक्स’ आर्किटेक्चर है,जिसमें मेड इन इंडिया 4680 बैटरी (Ola New Scooter ki battrey)सेल का उपयोग किया गया है।  जो मोटर, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स को एक बॉक्स में रखने की सुविधा प्रदान करता है। इसमें एक अत्याधुनिक बैटरी सिस्टम को भी शामिल किया गया है, इस तरह से बनी बैटरी ज्यादा रेंज तो ऑफर करती है कि साथ ही इनकी लाइफ भी ज्यादा लंबे समय तक चलेगी। बिना चुंबक वाली मोटर बेहतर टॉर्क देकर प्रदर्शन में सुधार करने के साथ बेहतर दक्षता प्रदान करती है।

 

नए जेनरेशन प्लेटफॉर्म  के फायदे


साथ ही हाई प्रदर्शन वाले मल्टी-कोर प्रोसेसर में एकीकृत करके इलेक्ट्रॉनिक्स को बेहद बनाया है। जेनरेशन 3 प्लेटफॉर्म बने इलेक्ट्रिक स्कूटर में हाई परफॉरमेंस (Ola New Scooter ki ramge)देखने को मिल सकती है। जो डेली यूज के लिए बेस्ट स्कूटर है। कंपनी ने इस स्कूटर में बेहद कम वायरिंग का यूज किया है। इस स्कूटर का कलर और जबरदस्त डिजाइन होगा। इसका सेंट्रल कंप्यूट बोर्ड बिजली के मामले में टू-व्हीलर वाहनों के लिए मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक्स बोर्ड को पीछे छोड़ देगा। कंपनी भविष्य में ADAS सहित अपनी भविष्य की टेक्नोलॉजी को और आगे बढ़ाने में सक्षम होगी। स्कूटर लागत में 20 प्रतिशत की कमी आप लोगो को देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले इन स्कूटर को कम कीमत (Ola New Scooter ki keemat)में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। 

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का जबरदस्त डिजाइन


कंपनी  ने ओला के इस स्कूटर में नया डिजाइन (Ola New Scooter ka degine)शामिल किया है जो ग्राहाकों को बेहद पंसद आ सकता है। इसमें कई  फीचर्स आपको देखने को मिल सकत हैं। वहीं इसकी परफॉरमेंस भी काफी बेहतर होगी। कंपनी का कहना है कि इस स्कूटर को लुक और डिजाइन ग्राहकों को बेहद पंसद आएगा। जिसे देखते ही राइडर इसे तुरंत खरीदने को फैसला कार लेंगे। जो  EV सैगमेंट में तेजी से पकड़ कर लेगा। मार्केट में इस स्कूटर की लॉन्चिंग होते ही ये कई कंपनियों को लिए चुनौती पूरक बन सकता है।