New Kia Carens : जल्द ही धुआंधार एंट्री करेंगी Kia की 7 सीटर कार, मिलेगा ताकतवर इंजन

Trending khabar TV (ब्यूरो) : नये साल की शुरूआत में कंपनी ने कई (upcoming Kia Carens)जबरदस्त कारों की एंट्री की है। इनमें से कुछ कार 7 सीटर भी है। बता दें कि भारतीय बाजार में 7सीटर की खूब डिमांड देखने को मिल रही है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहकों की डिमांड को पूरा करने के लिए Kia की 7 सीटर नई Carens लॉन्च होन वाली है। इस कार को फैमली क्लास भी बेहद पंसद करती है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस कार में कई जबरदस्त फीचर का यूज किया है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Kia Carens का पावरट्रेन ऑप्शन
नई Kia Carens को 3 पावरट्रेन ऑप्शन में लॉन्च (Kia Carens launch in india)किया जाने वाला है। इस कार में आप लोगो को - 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसकी कीमत के बारे में जानकारी लेते हैं तो आप इस कार का मामूली सी कीमत में खरीद कार अपना बना सकते हैं। कार में आपको 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन विकल्प दिए जा सकते हैं। वहीं इस कार को आप 11.49 लाख रुपये में खरीद कर (Kia Carens ki keemat)अपना बन सकते हैं। इसमें आपको कई अनोखे फीचर मिल सकते हैं। कंपनी का कहना है कि नई कैरेंस लॉन्च के बाद मारुति अर्टिगा और XL6 को टक्कर देने का काम करेंगी। वहीं जबकि कैरेंस EV टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस और मारुति इनविक्टो का इलेक्ट्रिक बन सकती है।
फेसलिफ्टेड कैरेंस में मिलेंगे कई सेफ्टी फीचर्स
फेसलिफ्टेड कैरेंस आप लोगो को कई एडवांस फीचर (Kia Carens ke features)ऑफर करेगी इस कार में आपको जबरदस्त डिजाइन मिल सकता है। कंपनी का कहना है कि इस कार में ग्राहकों को नयापन देखने को मिल सकता है। इसके इंटीरियर लुक में भी कंपनी ने कई बड़े बदलाव कर दिए है। कार में जबरदस्त कलर मिल सकता है। इसमें 12.3-इंच के ड्यूल-स्क्रीन सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं इस कार में कंपनी ने रियर पार्किंग सेंसर लेवल-2 ADAS जैसे फीचर का यूज किया है। इसके साथ ही इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स आप लोगो को दिए जा रहे हैं। सेफ्टी के तौर पर देखा जाए तो इस कार में 6 एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा(Kia Carens me camera features) मिल सकता है।
Kia Carens EV की भी होगी लॉन्चिंग
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल-डीजल कैरेंस मॉडल के साथ इसके EV वर्जन की भी लॉन्चिंग (Kia Carens EV ki launching)की जा सकती है। माना जा रहा है कि इस कार की कीमत कंपनी 20 लाख रुपये से भी कम में तय कर सकती है। इस कार में भी ग्राहकों को कई शानदार फीचर(Kia Carens EV ka features) मिल सकते हैं। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक वर्जन के डिजाइन में थोड़ा बदलाव कर दिया है। इस कार की डिजाइन और लुक पहले से कही ज्यादा शानदार हो गई है। जो ग्राहकों को खूब पंसद आने वाली है। अभी तक बाजार में Kia Carens एक फ्लॉप फैमिली कार साबित हुई है। अब देखना होगा नए अवतार में ये गाड़ी ग्राहकों को आपनी और कितना आकर्षित करने वाली है। कंपनी का मानना है कि इस कार की लॉन्चिंग होते ही ये कार कई इलेक्ट्रकि कारों पर भारी पड़ सकती है।