new Creta EV : कब लॉन्च होगी होंडा की इलेक्ट्रिक धमाकेदार कार, सिंगल चार्ज में जबरदस्त रेंज
Creta EV : नये साल की शुरूआत होने को है। आप साल खत्म होने से पहले न्यू कार (2025 Hyudnai Creta EV) खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं की हाल ही में नई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च होने वाली है। क्रेटा EV में 45kWh बैट्री पैक का यूज किया जा सकता है। यह कार आपको एक बार चार्ज करने पर 450km रेंज ऑफर कर रही है। आइए जानते हैं कार की अन्य जानकारी।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : भारतीय कार बाजार में हुंडई मोटर इंडिया अब अपनी नई क्रेटा EV को लॉन्च (2025 Hyudnai Creta EV ki launching)करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में अगर आप भी कार लेने के बारे में मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की साबित होने वाली है। नई क्रेटा में डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। कार में आपको कई शानदार फीचर भी मिलने वाले हैं। इस धांसू कार में बैटरी पैक का यूज किया गया है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से डिटेल।
फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा
जानकारी के मुताबिक हुंडई की एसयूवी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार को (Hyudnai Creta EV review) टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। क्रेटा EV में 45kWh बैट्री पैक का यूज किया जा सकता है जिसकी रेंज करीब 450 किलोमीटर तक की होगी जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 350 किलोमीटर होने का अनुमान लगाया जा सकता है। हुंडई क्रेटा EV में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 138bhp की अधिकतम पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट कर सकती है। मतलब की डेली यूज़ के साथ इसको लंबी दूसरी पर भी लेकर जा सकते हैं। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग की भी सुविधा भी दि जा रही है। सिंगल चार्ज पर यह कार 450km की रेंज ऑफर करती है।
जानें कितनी होगी कीमत
नई Hyundai Creta EV की संभावित कीमत ( Hyudnai Creta Ev ki keemat)करीब 18 लाख रुपये के आस-पास होने की संभावना जताई जा रही है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम का इस्तेमान किया गया है, जब कि कार में EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक जैसे कई एडवांस फीचर्स को कार में शामिल किया जा सकता है।
C कब होगी लॉन्च
हुंडई मोटर इंडिया भारत में अपनी नई Inster EV नाम से एक और इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च (Hyudnai Creta Ev )करने वाली है। इस कार को अगले साल के अंत तक या फिर 2026 में पेश किये जाने की उम्मीद की जा सकती है। आम आदमी के लिए इस कार को कम कीमत में पेश किया जा सकता है। भारत में इस कार का मुकाबला टाटा पंच EV से होने वाला है।
Inster EV की कीमत
यह कार का एक बेसिक मॉडल होगा जो एंट्री लेवल सेगमेंट में आने वाला है। इस कार की रेंज भी 300 किलोमीटर के आस-पास रह सकती है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम, EPS, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट्स सीट बेल्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा भी दि जा रही है। Inster EV की कीमत (Inster EV ke rate) 8-10 लाख रुपये तक की रहने की उम्मीद है। कीमत और फीचर को देखते हुए हुंडई की ये नई ev भारत में अपनी बिक्री की पकड़ मजबूत कर सकती है। ग्राहको की भी पहली पंसद बनने वाली है यह शानदार कार।