Hyundai Grand i10 धमाकेदार कार को CSD से खरीदने, होगी लाखो की बचत, पढ़े डिटेल
Hyundai Grand i10 offer : कार चलाने के शौकीन है ऐसे आप कम कीमत (2024 Hyundai Grand i10 Nios) वाली कार की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके बेहद फायदेमंद हो सकती है। हम आपको बता दें की हाल ही में हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी छोटी कार i10 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं की हुंडई ने ग्रैंड i10 निओस कार को देश के जवानों के लिए CSD के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से इस कार के फीचर्स और इंजन के बारे में
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : साल खत्म होने वाला है ऐसे मे कार कंपनियां अपने पूराने स्टॉक को क्लियर करने के लिए भी जबरदस्त डिस्काउंट का सहारा लेती है तो वहीं दूसरी तरफ कार कंपनियां अपने कारों की बिक्री को बढाने के लिए भी डिस्काउंट ऑफर लाती रहती है। हुंडई कंपनी CSD यानी कैंटीन पर भारतीय जवानों के किये टैक्स में छूट देकर काफी बड़ी बचत का फायदा दे रही हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने जा रहे है की कैंटीन से इस कार को खरीदने वाले ग्राहको को टैक्स में काफी छूट रही है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Grand i10 पर कितनी होगी बचत
हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर में अपडेट हुई ग्रैंड i10 निओस की CSD कीमतों को अपडेट किया है। CSD कीमतों के मुताबिक ग्रैंड i10 निओस को ख़रीदने पर आप 1.07 लाख रुपये से लेकर 1.38 लाख रुपये तक की भारी बचत का फायदा उठा सकते हैं। यह ऑफर सिर्फ CSD पर ही उपलब्ध है, जिसका फायदा सिर्फ देश के जवानों को मिलने वाला है। आम ग्राहकों के लिए यह ऑफर नहीं है। CSD डिस्काउंट के बाद Grand i10 NIOS Era की कीमत 4,85,710 रुपये से शुरू होती है। जब की इसके टॉप मॉडल Asta की कीमत 7,37,436 लाख है जबकि बिना CSD के इसकी कीमत 8,56,300 लाख रुपये है। कम कीमत (Grand i10 ki price)में कार खरीद कर अपना बना सकते हैं।
Hyundai Grand i10 Nios के खास फीचर
Hyundai Grand i10 NIOS अपने सेगमेंट की सबसे आरामदायक कार है। सिटी और हाईवे पर यह खूब जमकर चलती है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 30 से ज्यादा सेफ्टी ,फीचर्स को शामिल किया है। इसमें नए Allow Wheels भी देखने को मिलेंगे कार के डिजाइन और इंटीरियर में कोई कोई नयापन नहीं है। सेफ्टी के(2024 Hyundai Grand i10 Nios ke features) लिए कार में ग्राहकों को 6 एयरबैग्स, टायरप्रेशर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS+EBD, सेन्ट्रल डोर लॉकिंग 17.14cm टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, 4 स्पीकर्स, स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो कंट्रोलर, रियर AC वेंट और USB पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। कार के इंजन के बारे में बात करते है तो कार में 1.2l Kappa पेट्रोल का दमदार इंजन लगा हुआ मिल जाता है।
आम ग्राहकों को भी मिलेने वाला है फायदा
आम ग्राहकों के लिए हुंडई ने ग्रैंड i10 पर नवंबर के इस महीने पूरे 58,000 रुपये तक का बंपर डिस्काउंट(Hyundai Grand i10 Nios CSd discount) दे रही है। इस ऑफर का फायदा सिर्फ इसी महीने तक तक मिल सकेगा। इस पूरी बचत में एक्चेंस ऑफर, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट डेल भी शामिल किए है। कार में आपको हेवी इंजन के साथ ही आपको कई एडवांस फीचर भी मिलने वाले हैं। भारतीय बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट से होगा।