Movie prime

Best Selling SUVs : ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये 5 SUV, लिस्ट में महिंद्रा से लेकर टाटा और हुंडई शामिल

Demand for SUV vehicles : भारत में गाड़ियों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। कंपनियां भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी गाड़ियों में खास खास फीचर्स उपलब्ध करवा रही है। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं उन पांच SUVs के बारे में जो ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है। आइए खबर में जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी गाड़ी है शामिल।
 
Best Selling SUVs : ग्राहकों की पहली पसंद बनी ये 5 SUV, लिस्ट में महिंद्रा से लेकर टाटा और हुंडई शामिल

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में SUV गाड़ियों की डिमांड में कोई कमी नहीं है। हर महीने हैचबैक और सेडान कारों की तुलना में एसयूवी की बिक्री (SUV sales)जमकर हो रही है। यही वजह है कि कार कंपनियां अब नए-नए मॉडल बाजार में पेश कर रही हैं। 


अगले साल भारत मोबिलिटी एक्सपो के साथ ऑटो एक्सपो 2025 शुरू होने वाला है, जहां आपको कई नई SUV से पर्दा उठेगा। यहां हम आपको अक्टूबर 2024 में भारत में बिकने वाली 5  मिड साइज़ (4.2 मीटर – 4.4 मीटर) SUVs के बारे में बता रहे है।

स्कॉर्पियो बनी No.1  (Best Selling SUVs)


Mahindra Scorpio/N की भारत में पिछले महीने (October 2024) 15,677 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 13,578 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बार कंपनी ने इस गाड़ी की 2,099 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। इस बार यह एसयूवी देश की नंबर वन गाड़ी बनी है। 

दूसरे नंबर पर Mahindra XUV700 रही है जिसकी पिछले महीने 10,435 यूनिट की बिक्री हुई है। (Demand for SUV vehicles )तीसरे नंबर पर Hyundai Alcazar ने अपनी जगह बनाई है, पिछले महीने इस गाड़ी की 2204 यूनिट्स की बिक्री हुई।


इसके अलावा चौथे नंबर पर Tata Safari ने अपनी जगह बनाई है, पिछले  महीने इसकी 2086 यूनिट्स की बिक्री हुई और  5th नंबर पर Tata Harrier ने अपनी जगह बनाते हुए 1947 यूनिट्स बेची हैं।

Mahindra Scorpio/N: इंजन और पावर


इस SUV में 1997cc से लेकर 2184cc तक के इंजन का ऑप्शन मिलता है। सेफ्टी के लिए स्कॉर्पियो में 6 एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट दिया गया है। 
हिल होल्ड से कार को ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। ये कार अलॉय व्हील और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ आती है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है।  


इस गाड़ी की कीमत 13.85 लाख रुपये से शुरू होती है। Global NCAP क्रेश टेस्ट में Scorpio N को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है।  यह SUV स्टार्ट/स्टॉप बटन और 187 mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस कार के प्लेटफॉर्म और जमीन की दूरी को कहते हैं।


Mahindra Scorpio N  के टॉप फीचर्स 


स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और सब-वूफर के साथ सोनी के 12-स्पीकर आते हैं।
कार में टिल्ट फंक्शन के साथ पावर स्टीयरिंग दिया गया है।
इसमें USB चार्जर मिलता है।
क्रूज कंट्रोल और 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं।
लेदर रैप्ड स्टीयरिंग और गियर लीवर कार को हाई क्लास लुक देता है।


छोटी दूरी हो या फिर लंबी दूरी Mahindra Scorpio हर मामले में एक आदर्श एसयूवी की भूमिका निभाती है। इसमें न सिर्फ बेहतर क्वालिटी है बल्कि यह स्पेस और कम्फर्ट के मामले में भी उत्तम है।