Movie prime

Pancard को करना है Active तो अपना ले ये तरीका, इनएक्टिव होने के होते हैं ये कारण

PAN Card : पैन कार्ड आपके लिए कितना और क्यों जरूरी है शायद इसके बारे में आपको बताने की जरूरत नहीं है। सबसे अहम दस्तावेजों की सूची में पैन कार्ड का नाम टॉप पर आता है। आज की इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं की इन इनएक्टिव पैन कार्ड को एक्टिव कैसे करते हैं, जानिए खबर में विस्तार से..
 
Pancard को करना है Active तो अपना ले ये तरीका, इनएक्टिव होने के होते हैं ये कारण

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : परमानेंट अकाउंट नंबर ( Permanent Account Number) जिसे पैन कार्ड के नाम से भी जाना जाता है जिससे व्यक्ति के फाइनेंशियल स्टेटस के तौर पर पहचाना जाता है। बैंकिंग, इनकम टैक्स रिटर्न समेत अन्य वित्तीय काम के लिए पैन कार्ड होना जरूरी होता है और इसका इस्तेमाल भी किया जाता है, लेकिन अगर पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाता है तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


जी हां, इनएक्टिव पैन कार्ड के कारण आपके लिए बैंकिंग ट्रांजेक्शन, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग समेत कई अन्य फाइनेंशियल काम को करना मुश्किल हो सकता है। कई वजह हो सकते हैं जिसके चलते आप पैन कार्ड इनएक्टिव या बंद किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे इनएक्टिव पैन कार्ड का पता किया जा सकता है और फिर से पैन को कैसे एक्टिव किया जा सकता है?

पैन कार्ड इनएक्टिव होने के कारण


पैन-आधार कार्ड का लिंक न होना
एक से अधिक पैन कार्ड होना
फर्जी पैन कार्ड का होना


घर बैठे करें Inactive PAN Card की पहचान


आयकर विभाग की वेबसाइट (Income Tax Website) पर जाएं।
लेफ्ट साइड Quick Links सेक्शन में “Verify PAN Status” ऑप्शन होगा।
इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा।
यहां पैन नंबर, पूरा नाम, DOB और रजिस्टर्ड फोन नंबर एंटर करें।
Continue पर क्लिक करें, अब फोन नंबर पर आए ओटीपी को एंटर करें।
इसके बाद “Validate” पर क्लिक करें और फिर आप देख सकेंगे कि पैन एक्टिव है या इनएक्टिव।

आपको बता दें कि एक्टिव होने पर आपको स्क्रीन पर “PAN is Active and details are as per PAN.” शो होगा। जबकि, इनएक्टिव पर आपको स्क्रीन पर दिख रहे मैसेज में इनएक्टिव लिखा दिखेगा।

कैसे करें Inactive PAN कार्ड को एक्टिव?


डिएक्टिवेट पैन कार्ड को एक्टिव करने के लिए आयकर विभाग के पास आवेदन करें। निर्धारण अधिकारी (AO) को एक पत्र लिखें, आयकर विभाग के पक्ष में इन्डेम्निटी बॉन्ड भरें, पिछले 3 सालों के लिए डिएक्टिवेट पैन का यूज करके फाइल किए गए ITR भी जमा करें, क्षेत्रीय आयकर विभाग कार्यालय में दस्तावेज जमा करें। फिर से पैन कार्ड के एक्टिव होने में करीब 15 दिन का समय लगेगा।