iPhone 16E Specs and Design : जल्द लॉन्च होगा एपल का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, चेक करें कीमत और फीचर
iPhone 16E Specs and Design : अब आप भी आईफोन कम (Apple iPhone 16E Launch)कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। बता दें कि कंपनी जल्द ही अपना धमाकेदार स्मार्टफाने मार्केट में पेश करने वाली है। फोन के फीचर भी बेहद कमाल के है। कम कीमत में इसमें आपको कैमरा भी बेहद दमदार मिलेगा। आइए जानते हैं कि कंपनी कौन सा पावरफुल फोन लॉन्च करने वाली है। जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : कंपनी एप्पल यूजर्स (Cheapest iPhone 2025)के लिए खुशखबरी लेकर आई है। बता दें कि जल्द ही कंपनी सबसे सस्ता iPhone 16E लॉन्च करने वाली है। इसमें यूजर्स को बेहद कुछ खास मिल सकता है। फोन में आपको कैमरा भी बेहद कमाल का मिलने वाला है। कम दाम में इसमें यूजर्स अनोखे फीचर का मजा ले सकते है। आइए हम आपको बताते हैं कि इस फोन में आपको क्या कुछ मिल रहा है। जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक।
A18 चिपसेट
उम्मीद कि जा रही है कि Apple इंटेलिजेंस फीचर्स (iPhone SE 4 Features) के साथ A18 चिपसेट ऑफर कर सकता है। इसमें कैमरा शानदार है। Apple कंपनी इस बार नए iPhone SE को iPhone 16 की लाइनअप में ऐड कर सकता है। वहीं कंपनी दावा करती है कि Apple के आने वाले iPhone SE को iPhone 16E के नाम से पेश किया जाएगा। यह नाम सितंबर में लॉन्च किए गए iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल के नाम के होगे। कंपनी का यह भी कहना है कि इसमें ग्राहको को एक से एक एडवांस फीचर भी मिल सकते हैं। कम कीमत में होने के साथ ही इस फोन का प्रोसेसर भी बेहद पावरफुल होगा।
कैसा होगा iPhone 16E का डिजाइन
यह पहली बार नहीं है कि iPhone 16E नाम वेब पर सामने आया है। दिसंबर में टिपस्टर फ़िक्स्ड फ़ोकस डिजिटल ने भी एक Weibo पोस्ट में अगले SE फोन के नाम को रिवील किया था और कहा था कि डिवाइस का नाम ‘iPhone 16e’ हो सकता है। टिपस्टर ने iPhone SE 4 या iPhone 16E के केस रेंडर भी शेयर किए हैं। केस में रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने में कैमरा यूनिट के लिए कटआउट दिया गया है। इसका डिजाइन iPhone 14 पर बेस्ड होने की उम्मीद है।
iPhone 16E के फीचर्स और दमदार बैटरी
iPhone SE 4 उर्फ iPhone 16E इस साल ऑफिशियल तौर पर लॉन्च(iPhone 16E kb hoga launch) होने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी इसे मार्च में लॉन्च कर सकती है। Apple आने वाले मॉडल में एंट्री-लेवल iPhone 16 में दिए गए प्रोसेसर का यूज कर सकता है। इससे नए फोन में Apple इंटेलिजेंस फीचर मिल सकते हैं। साथ ही इसमें दमदार बैटरी (iPhone 16E ki battrey)का यूज किया है। कम कीमत में इसमें आपको ढेरों फीचर का मजा मिल रहा है। ये फोन 8GB रैम के साथ लॉन्च होगा। और इसमें 6.06-इंच LTPS OLED स्क्रीन मिल जाएगी। फोन में फेस आईडी जैसे फीचर भी आपको मिल सकते हैं। फोन में 3,279mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है।
iPhone 16E की कीमत
फोन की कीमत को लेकर जानकारी हासिल करते हैं तो आप इस फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें लेटेस्ट iPhone 16 की तरह सिंगल 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा का यूज किया है। कंपनी इस iPhone SE यानी iPhone 16E फोन को लगभग (iPhone 16E की कीमत)42,000 रुपये से भी कम में पेश कर सकती है। वहीं इसकी कीमत अलग शहरो में अलग-अलग हो सकती है। दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत KRW 8,00,000 यानी करीब 46,000 रुपये से ज़्यादा होने की संभावना है।