Flipkart लाया New Year में जबरदस्त डील, कम कीमत में घर ले आएं 5जी धमाकेदार स्मार्टफोन
![Flipkart लाया New Year में जबरदस्त डील, कम कीमत में घर ले आएं 5जी धमाकेदार स्मार्टफोन](https://trendingkhabartv.com/static/c1e/client/115072/uploaded/3a521e53150f23b134afa914ca6e2cff.jpg)
Trending khabar tv (ब्यूरो) : फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में आपको रेडमी 5G फोन बेहद कम (best 5G phone under 9000)दाम में खरीदने को मिल रहा है। फोन खरीदने का ये सुनहरा मौका आपके लिए है। नये साल में अगर आप इस फोन की खरीद करते हैं आप अपने हजारो पैसों की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कम कीमत में इस फोन में आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है।
REDMI 13C 5G Discount Offer
फ्लिपकार्ट(Flipkart New Year Sale 2025) REDMI 13C 5G पर इस वक्त सबसे बंपर ऑफर पेश कर रहा है। ऐसे में ये बेस्ट डील बना जाती है। जहां से आप इस फोन को अभी सिर्फ 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस फोन को 13,999 रुपये में पेश किया था। लेकिन अब इसे आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन की खरीद करने पर आपको 5,000 रुपये की छूट का फायदा भी मिल रहा है। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी काम का साबित हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 2491 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट (REDMI 13C 5G Discount Offer )भी दे रही है। जो आपको चेक आउट पेज पर पेमेंट के टाइम मिलेगा जिससे फोन का प्राइस काफी ज्यादा कम हो जाता है। इसमें आपको ढेरों फीचर मिल रहे हैं।
REDMI 13C 5G Discount Offer
REDMI 13C 5G फ्लिपकार्ट गजब का एक्सचेंज (Redmi 5G phone exchange offer)ऑफर पेश कर रहा है। अगर आपके पास पुराना सैमसंग फोन है तो आप 3500 रुपये तक की बचता कर सकते हैं। मिलने वाले एक्सचेंज ऑफर के साथ इस फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। फोन की खरीद करने पर आप डिवाइस पर एक्स्ट्रा 3000 रुपये तक की छूट भी ले सकते है, बता दें कि ये ऑफर आपके पूराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। बेहद कम कीमत में ये फोन आपके लिए बेहद बेस्ट हो सकता है।
कब लॉन्च होगा Redmi का अपग्रेड मॉडल
जानकारी के अनुसार कंपनी Redmi इस डिवाइस का जल्द ही अपग्रेड मॉडल Redmi 14C 5G भी मार्केट में पेश करने वाली है। बता दे कि फोन की लॉन्चिंग डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है। ये स्मार्टफोन भारतीय (Redmi 13C 5G price in India)बाजार में 6 जनवरी, 2025 को अपना (Redmi 14C 5G launch date)पहला कदम रखेगा। जानकारी के अनुसार भारत में यह Redmi 13C 5G हैंडसेट के अपग्रेड होगा, जिसे पिछले साल दिसंबर में देश में लॉन्च किया गया था। आप फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन की खरीद कर सकते हैं। यहां से आपको इस फोन पर डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाएंगे। Redmi 14C 5G रेडमी के 14R 5G का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे इस सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इसी के बाद ही अब ये फोन भारतीय बाजार में भी कदम रखने की तैयारी कर रहा है। इस फोन को भी आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। साथ ही इसमें भी आपको कई शानदार फीचर मिल जाएंगे।