Movie prime

Electric Car under 5 Lakh :सिर्फ इतनी सी कीमत में मिल रही धांसू Electric Car, मिलेंगे कई शानदार फीचर, रेंज भी जबरदस्त

Electric Car under 5 Lakh : क्या आप 5 लाख के बजट में इलेक्ट्रिक(mg comet ev) कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको ऐसी कार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो इस बजट में आपके लिए काफी बेस्ट कार हो सकती है। ये कार सिंगल चार्ज में जबरदस्त रेंज ऑफर करेगी। आइए जानते हैं कार के फीचर की जानकारी खबर के माध्यम से।
 
Electric Car under 5 Lakh :सिर्फ इतनी सी कीमत में मिल रही धांसू Electric Car, मिलेंगे कई शानदार फीचर, रेंज भी जबरदस्त

Trending khabar TV (ब्यूरो) : पेट्रोल डीजल की मांग तो जैसे आसमान छू रही हो ऐसे में आम आदमी का तो बस की ही नही रहा है कि वह सीएनजी कार की खरीद कर सकें। अब हर कोई इलेक्ट्रिक कार का ही चयन करता नजर आ रहा है। क्या आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए हैचबैक इलेक्ट्रिक कार बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। ये आपको 5लाख के बजट के आस-पास आराम से खरीदने को मिल जाएगी। कार में फीचर भी कमाल के हैं। आइए जानते हैं कार की डिटेल खबर में।

MG Comet EV की कीमत 


आप डेली यूज के  लिए इलेक्ट्रिक कार की खरीद करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि MG Motors के इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी MG Comet EV है। ऐसे में आपको बता दें कि  इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत तो 6,99,800 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो ही जाती है। लेकिन आप इस कार को  5 लाख से (MG Comet EV की कीमत)कम में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  यह भी जान लें कि कंपनी ने कुछ  समय पहले Battery as a Service उर्फ BaaS (Mg Comet With Baas Program)प्रोग्राम को शुरू किया था। जिसक जरिए आप इस कार को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। ये कार आपको जबरदस्त रेंज ऑफर करती है।  

 

MG BaaS Program


बता दें कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत में कटौती करने के लिए कंपनी  ने  BaaS  प्रोग्राम को शुरू किया गया है, इस प्रोग्राम के आने के बाद अगर आप इलेक्ट्रिक कार की खरीद करते हैं तो आपको  इस में लगी बैटरी की पूरी कीमत चुकानी होगी। कार में आपको फीचर(mg comet ev ke features) भी मिल रहे हैं।   वहीं आपको गाड़ी खरीदने के बाद प्रति किलोमीटर के हिसाब से मामूली सा खर्च भी देना पड़ सकता है।  

 

कार में बैटरी रेंटल प्रोग्राम 


बैटरी रेंटल प्रोग्राम के साथ अगर इस गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं  तो ये कार 4.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (mg comet ev price)(एक्स-शोरूम) में आप लोगों को मिल रही है। कार की कीमत की जानकारी लेते हैं तो  एमजी कॉमेट की कीमत 6,99,800 रुपये शुरु होती है। जो इसकी (एक्स शोरूम) कीमत है। लेकिन अगर टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बात करें तो टाटा की सबसे सस्ती गाड़ी टाटा टियागो ईवी है जिसकी कीमत 7.99 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होती है

MG Comet EV Range


MG Comet EV Range के बारे में बात करते हैं तो कंपनी का कहना हैं कि ये कार , एक बार फुल चार्ज करने 230 किलोमीटर तक की रेंज(MG Comet EV  ki kitni hogi range) देने में मददगार है। वहीं यह भी जान लें कि कार खरीदने के बाद बैटरी रेंटल के लिए 2.5 रुपये प्रति किलोमीटर चार्ज देना होगा। इस कार में आपको शानदार कलर मिल रहा है। इसमें जबरदस्म फीचर भी मिल रहे हैं। 


MG Comet EV के फीचर्स


अब हम कार के फीचर्स के बारे में जानकारी लेते हैं तो इसमें आपको कई शानदार फीचर (MG Comet EV ke features)मिल रहे हैं। कार की स्क्रीन शानदार है। इलेक्ट्रिक कार आपको फ्लोटिंग डुअल स्क्रीन में खरीदने को मिल सकती  है।  जिसमें 10.25 इंच बड़ा इंफोटेनमेंट यूनिट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कार में आपको खास बात तो ये मिलने वाली हैं कि आप कार को Hey MG बोलकर कमांड दे सकते हैं। जिससे ये कार अपने आप ही आपकी दी हुई कमांड पर काम करने लगेगी। इसमें कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं।