Hyundai Creta पर मिल रही बंपर छूट, ऐसे उठांए मौके का फायदा
Used Cars under 7 Lakh : हाल ही में अगर आप भी कम कीमत में (hyundai creta on road price)कार खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। हम आपके लिए क्रेटा की जानकारी लेकर आएं है की कैसे आप कम कीमत में क्रेटा धांसू कार को खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : भारत देश में कारों का क्रेज काफी बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में हर युवा कम कीमत में ही कार खरीदने का मन बनाते हैं ऐसे में अगर आप नई Hyundai Creta खरीदने का प्लान कर चुके हैं और आपका बजट बेहद कम है। तो आपको टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप 7 लाख रुपये से भी कम कीमत में क्रेटा खरीद कर घर ले जा सकते हैं।
महिंद्रा की इन कारों पर मिलने वाली छूट
दिल्ली रजिस्ट्रेशन वाली इस डीजल कार को आप 10 साल तक चला सकते हैं, ऐसे में आप इस गाड़ी को 2027 तक चला सकते हैं। रीपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी भी हासिल हुई है कि ये कार सिंगल ओनर द्वारा बेची जा रही है, ध्यान दें कि ये कार 70 हजार किलोमीटर चल चुकी है। नई क्रेटा डीजल (DSL S) वेरिएंट की कीमत (hyundai creta top model price)14,99,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है । इस कार पर आप कम से कम 1 लाख रूपये तक की बचत कर सकते हैं।
पेट्रोल वेरिएंट
Cars24 पर जानकारी के अनुसार, सेकेंड हैंड हुंडई क्रेटा का 2016 पेट्रोल वेरिएंट 6 लाख 15 हजार में (hyundai creta 2024 price)आपको मिल जाती है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इस कार को 88,094 किलोमीटर(hyundai creta mileage) तक चलाया जा चुका है। हरियाणा में रजिस्ट्रेशन इस कार को सेकेंड ओनर द्वारा बेचा जा रहा है।
Hyundai Creta Used Car की कीमत
Droom वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, हुंडई क्रेटा का 2016 डीजल वेरिएंट 6 लाख 15 हजार 625 रुपये में बेचा जा रहा है. इस एसयूवी को 90 हजार किलोमीटर चलाया जा चुका है, ये कार आप लोगों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में मिलेगी।
Hyundai Creta की भारत में कीमत
हुंडई की इस एसयूवी के पेट्रोल कार की किमत (hyundai creta price)लगभग 10,99,900 रुपये से लेकर (एक्स शोरूम) 20,14,900 रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। वहीं, दूसरी तरफ डीजल वेरिएंट की कीमत 12,55,700 रुपये (एक्स शोरूम) से 20,29,800 रुपये तक (एक्स शोरूम) है। कार में सेफ्टी फीचर भी बेहद कमाल के है।
ध्यान देंने योग्य बातें
यूज्ड कार खरीदने से पहले गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स को अच्छे से चेक कर ले आपको बिना कार की जांच किए कार की पेमेंट नहीं करनी चाहिए। ये खबर केवल आप लोगों की जानकारी के लिए बनाई गई है।