Bajaj की सबसे एडवांस्ड धाकड़ बाइक होगी जल्द लॉन्च, दूसरी कंपनियों के छुटेंगे छक्के

Trending khabar TV (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में बाइक की डिमांड तेजी से रफ्तार पकड़ रही है। ऐसे में ग्राहकों की भी डिमांड बढ रही है। हर कोई कम कीमत में अच्छे फीचर वाली बाइक की ही डिमांड करता है। क्या आप भी न्यू बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि बजाज ऑटो अब अपनी सबसे एडवांस्ड 125cc बाइक पेश(Bajaj Dominar 125) करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि आने वाली यह बाइक Dominar 125 का नया मॉडल हो सकता है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।
New Bajaj Dominar 125
Dominar बजाज ऑटो की सबसे प्रीमियम बाइक है और अब राइडर्स के लिए ख़ुशी की बात है कि अब Dominar 125 भी भारत में लॉन्च होने जा रही है। टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को कई बार देखा जा चुका है। यह एक प्रीमियम बाइक के रूप में आएगी। माना जा रहा है कि बाइक का लुक लगभग मौजूदा Dominar के जैसा ही होगा। इस बाइक में 125cc का इंजन(Bajaj Dominar 125 ka engine) मिलेगा।
Dominar 125 सेफ्टी फीचर
वहीं बाइारक की सेफ्टी को लेकर बात करते हैं तो इसमें आपको कई सेफ्टी फीचर(Bajaj Dominar 125 ke features) मिल सकते हैं। इस बाइक में सिंगल चैनल ABS और डिस्क ब्रेक्स सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है किस बाइक में आपको बेस्ट इन क्लास परफॉरमेंस मिल सकती है। इसका इंजन कफी ताकतवर होने वाला है। वहीं हर मौसम में इसका इंजन बेहतरीन परफोर्मेंस देने में मददगार है।
New Bajaj Pulsar N125
New Bajaj Pulsar N125 धमाकेदार बाइक भी बजाज ऑटो कंपनी भारतीय बाजार मे पेश करने वाली है। ये बाइक ग्राहकों को भरभर के फीचर ऑफर करेंगी। नई Pulsar N125 का इंजन ताकतवर है। ये जबरदस्त माइलेज बाइक होगी। आने वाली पल्सर N125 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बजाज पल्सर 125cc रेंज (Bajaj Dominar 125 ki range)में वर्तमान में पल्सर 125 और पल्सर NS125 शामिल हैं। टेस्टिंग के दौरान पल्सर N125 को देखकर साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पल्सर N150 के जैसी ही होगी।
New Bajaj Pulsar N125 के फीचर
अब हम आपको बाइक के फीचर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो बाइक में जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। इसमें आपको दमदार इंजन मिल सकता है। डेली यूज के लिए ये बाइक काफी बेस्ट साबित हो सकती है। नए मॉडल में आपको आरामदायक सीट देखने को मिलने वाली है। इसमें नया हैंडलबार भी देखने को मिल सकता है। इस बाइक में अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें LED हेडलाइट और टेल लाइट भी मिल सकती है। बाइक में आपको चौड़े टायर (Bajaj Dominar 125 ke tayres)मिल सकते हैं जो खराब रास्तो को आसानी से पार कर जाएंगे।
New Bajaj Pulsar N125 का दमदार इंजन
बाइक में 125cc का दमदार इंजन मिलेगा। ये इंजन किसी भी मौसम में ग्राहकों को निराशा का मौका नही देता। लंबी दूरी का सफर ये बाइक आसानी से तय कर सकती है। कई फीचर्स से लैस बाइक में एक डिजिटल स्पीडोमीटर भी मिलेगा। ये बाइक जबरदस्त माइलेज देती है। इसका इंजन भी बेहद ताकतवर है। इस बाइक के जरिये कंपनी अपनी बाइकों की बिक्री को और भी तेजी से बढा सकेगी। कंपनी इस धमाकेदार बाइक को इस साल में भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। कम कीमत में इस बाइक में भी आपको कई शानदार फीचर देखने को मिल सकते हैं।
नई Dominar 125 की लॉन्चिंग
नई Dominar 125 को कंपनी इस साल के(Bajaj Dominar 125 launch) अंत तक लॉन्च कर सकती है । इस बाइक को जरिये कंपनी 125cc बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ में और भी मजबूती करने की कौशिश करेगी। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल सकते हैं। नई डोमिनार 125 का इंजन बेहद पावरफुल है। कंपनी का मानना है कि इस बाइक के लॉन्च होते ही इसका सीधा मुकाबला Xtreme 125R और TVS Raider 125 से होगा। इस बाइक के जरिये बजाज सीधे यूथ को टारगेट करेगी।