Amazon TVolution सेल में धाकड़ स्मार्टटीवी पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, चेक करें लिस्ट
43 Inch 4K Smart TV Offers : काफी समय से आप स्मार्टटीवी (Amazon TVolution Sale Deals)खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए लाए हैं। बता दें कि अमेजन ग्राहको स्मार्टटीवी पर बंपर ऑफर पेश कर रहा है। यहां से आप लॉन्च प्राइस से भी कम कीमत में स्मार्टटीवी खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं टीवी कीमत की जानकारी खबर में।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि ग्राहाको के लिए बेस्ट (43 Inch 4K Smart TV Offers)डील लेकर आया है। आप कम कीमत में 43 इंच के 4K Smart TV खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इस समय अगर आप टीवी की खरीद करते हैं तो आप अपने काफी पैसों की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि अमेजन आपको कौन-कौन से टीवी पर जबरदस्त डील दे रहा है। इनमें आपको फीचर भी कमाल के मिल जाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।
Samsung 43 inches
लिस्ट का पहला टीवी सैमसंग कंपनी का स्मार्टटीवी भी आप कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसमें आपको काफी शानदार फीचर भी मिल जाएंगे। कमे कीमत में ये आपके लिए काफी काम का हो सकता है। कंपनी ने इस टीवी को भारत में 49,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था। लेकिन अब आप इसे कम कीमत (Samsung Crystal 4K TV Discount)में खरीद कर अपना बना सकते हैं। ऐसे में इसे आप किस्तों में भी खरीद सकते हैं। सेल में इसे आप 32,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप टीवी पर तो सीधे आपको 1750 रुपये तक की बचत करने का मौका मिल रहा है। ऐसे में ये बेस्ट डील बन जाती है। इस टीवी पर कंपनी 2,830 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।
LG 108 cm (43 inches) पर मिल रहा एक्सचेंज ऑफर
LG 108 cm स्मार्टटीवी को पंसद करते हैं तो आपको ये टीवी भी बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। ये टीवी भी अमेजन की TVolution सेल में सिर्फ 30,990 रुपये में मिल रहा है। कंपनी ने इस टीवी को 49,990 रुपये में पेश (LG 43 Inch 4K TV Best Price)किया था। टीवी पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के साथ 1500 रुपये तक की छूट का फायदा भी आपको मिल रहा है। इसकी स्क्रिन इतनी बड़ी है कि आपको घर ही सिनेमा हॉल जैसा नजर आने लगेगा। अमेजन से मिलनेवाली छूट के साथ इस टीवी की कीमत में और भी बेहद कटौती हो जाती है। ऐसे में आप इस टीवी को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। इस टीवी पर भी आप एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ आपको इस टीवी की खरीद करने पर सीधे 2,830 रुपये तक बचत करने का मौका मिल रहा है।
Xiaomi 108 cm (43 inches) की अमेजन की कीमत
लिस्ट का आखिरी टीवी Xiaomi कंपनी इस टीवी पर तो लॉन्च प्राइस से 18 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। जो अमेज़न की इस सेल में आपको बेहद कम दाम में खरीदने को मिल रहा है। कम कीमत (Xiaomi 4K Dolby Vision TV ki keemat)में आपको इसमें ढेरो लाभ मिल रहे हैं। वहीं इस टीवी की कीमत (Xiaomi 4K Dolby Vision TV Sale) को लेकर बात करते हैं तो इस स्मार्ट टीवी को 42,999 रुपये में पेश किया गया था लेकिन अभी आपको ये स्मार्टटीवी सिर्फ 24,999 रुपये में खरीदे का मौका मिल रहा है। इस टीवी की खास बात तो ये हैं कि ये टीवी आपको घर पर ही सिनेमा जैसी फिलींग देते हैं। HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप टीवी पर 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।