Amazon Sale में देखें 3 धमाकेदार Deals, 32 इंच के Smart TV पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट

Trending khabar TV (ब्यूरो) : कम बजट में स्मार्टटीवी की खरीद करना चाहते हैं तो बता दें कि अमेजन आपको स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रहा है। यहां से आप 32 इंच का स्मार्ट टीवी (32-inch smart TV deals )सबसे कम दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। अमेजन पर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल से आप स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप और कई होम प्रोडक्ट्स भी मामूली दाम(Amazon Smart TV discount) में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
Xiaomi Smart TV A 80 cm (32) HD Ready Smart Google LED TV
Xiaomi का Smart टीवी अमेजन की सेल में इस वक्त काफी सस्ते (cheap smart TV Amazon)में बिक रहा है। इसमें आपको फीचर भी मिल रहे हैं। बता दें कि कंपनी ने इस टीवी को 24,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। लेकिन अभी आप इसे 11,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस टीवी पर 52 प्रतिशत तक की सीधी छूट मिल रही है। टीवी पर आप SBI Credit Card Non-EMI ऑप्शन के साथ 1250 रुपये तक बचत कर सकते हैं। जिससे फोन की कीमत में और भी कटौती हो जाती है। ऐसे में आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं। इसपे आपको , SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1500 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। कम कीमत में ये स्मार्टटीवी आपके लिए बेहद बेस्ट हो सकती है।
Samsung 80 cm (32 inches) HD Ready Smart LED TV
सैमसंग के (Samsung 32-inch Smart LED TV offer) दमदार टीवी पर भी आप SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ तो आप 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। सेल में अभी काफी सस्ते में मिल रहा है। वहीं इस टीवी को कंपनी ने 18,900 रुपये में पेश किया था। अब आप इसे बेहद कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। सेल में से इसे सिर्फ 13,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टीवी पर जबकि No Cost EMI ऑप्शन के साथ आप टीवी को 607 रुपये महीना देकर अपना बना सकते हैं। जो काफी अच्छी डील है वो भी सैमसंग जैसे ब्रांड के टीवी पर ऐसी डील आपको मिस नहीं करनी चाहिए।
TCL 79.97 cm (32 inches) Metallic Bezel-Less HD Ready Smart Android LED TV
TCL टीवी को आप 10 हजार रुपये से कम दाम में खरीद _Smart TV under 9,000)कर अपना बना सकते हैं इस समय सेल में इस टीवी पर काफी छूट दी जा रही है। कम कीमत में ये टीवी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि 20,990 रुपये में कंपनी ने इस टीवी को पेश किया था। लेकिन अभी आप इसे सिर्फ(TCL bezel-less Smart TV price) 8,990 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। अगर आप बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज कर रहे हैं तो आप इस SBI Credit Card EMI ऑप्शन के साथ भी खरीद सकते हैं। टीवी की खरीद करने के बाद इस पर तो 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसमें कई शानदार फीचर मिल रहे हैं।