{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Sapna Choudhary's Dance : 'पानी छलके' गाने पर सपना चौधरी ने हिलाया अंग-अंग तो सामने खड़ी युवतियों ने भी ठुमके लगा जमा दिया रंग

Stage Dance : सपना चौधरी के सोशल मीडिया (social media) और यूट्यूब (youtube) पर अनेक वीडियो देखने को मिल जाएंगे। हर वीडियो में सपना का गजब का डांस देखने को मिलता है। आजकल सपना चौधरी का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरे रंग के सलवार सूट में बहुत सुंदर दिखाई दे रही है और 'पानी छलके' गाने पर बेहतरीन डांस (best dance) कर रही है। सपना का डांस देखकर सामने खड़ी युवतियां भी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी की अदाकारी का जलवा।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सपना चौधरी आज अपने डांस के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही है। जब भी सपना चौधरी के डांस का कोई नया वीडियो (Sapna Choudhary ke dance ka naya video) आता है तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता।

लोगों को जब भी थोड़ा बहुत समय मिलता है वो सपना के डांस की ही वीडियो देखते नजर आते हैं। आजकल 'पानी छलके' गाने पर सपना चौधरी के डांस का वीडियो भी बहुत वायरल (video viral) हो रहा है। आइये नीचे वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी के डांस का जादू।

<a href=https://youtube.com/embed/pfWw1AjlPVM?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/pfWw1AjlPVM/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">  

सपना चौधरी के संग नाचने लगी युवतियां


सपना चौधरी के डांस का यह कार्यक्रम (Sapna Chaudhary's dance program) किसी स्वीमिंग पूल (swimming pool) पर आयोजित किया गया है। स्वीमिंग पुल पर जहां अनेक लोग गर्मी में ठंडे पानी का आनंद ले रहे हैं, वहीं सपना चौधरी का डांस भी मनोरंजन करके उनके मजे में इजाफा कर रहा है। इन लोगों में शामिल कुछ युवतियां स्वीमिंग पुल में स्नान करने के साथ-साथ सपना चौधरी के साथ ठुमके (Sapna Chaudhary's ke saath thumke) लगाकर मजे ले रही हैं। 

 

हर कोई अपने मोबाइल से बनाने लगा वीडियो


इस गाने पर सपना चौधरी का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 'पानी छलके' गाने पर सपना चौधरी ने गजब के ठुमके (gajab ke thumke) लगाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी है। वहीं सपना चौधरी इस वीडियो में सुंदर भी बहुत नजर आ रही है। इस कार्यक्रम के दौरान हर कोई अपने मोबाइल या कैमरे से वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है। 

 

यूट्यूब पर धमाल मचा रहा यह वीडियो


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के आने का खबर मिलते ही उनके चाहने वाले दूर-दूर से उनका डांस लाइव (Sapna Choudhary ka live dance) देखने के लिए पहुंचते हैं। सपना चौधरी का एक वीडियो इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है, जिसमें वह जबरदस्त ठुमके लगाते दिखाई दे रही है और उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई है।

 

वीडियो में दिख रहा जबरदस्त अंदाज


वीडियो में सपना को हरियाणवी गाने (haryanvi songs) ‘पानी छलके’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उनका जबरदस्त अंदाज (Sapna Choudhary ka jabaradast andaj) देखने को मिल रहा है। हरे रंग के सूट-सलवार के साथ लंबी जालीदार चुन्नी में उन्होंने जबरदस्त ठुमके लगाए। लंबी चोटी और उनके फेस के एक्सप्रेशंस लोगों का दिल जीत रहे हैं।

 

डांसिंग स्किल्स से जीत रही लोगों का दिल 


सपना चौधरी अपनी दिलकश अदाओं (charming mannerisms) और डांसिंग स्किल्स (dancing skills) से लोगों का दिल जीत रही हैं। वहीं, सपना के फैंस उनकी इस परफॉर्मेंस को अपने-अपने मोबाइल में कैद कर लेना चाहते हैं। हर कोई उनके डांस को एन्जॉय करने के साथ-साथ अपने मोबाइल से उनकी रिकॉर्डिंग करता नजर आ रहा है। 
 

सपना ने इस गाने पर दी गजब की परफॉर्मेंस 


सपना चौधरी के इस वीडियो को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसे लाखों बार देखा जा चुका है। इसके व्यूज और ऑडियंस की भीड़ को देखकर आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं।