Movie prime

Haryanvi Song : 'Jale 2' गाने पर सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए गजब के ठुमके, फैंस को भाया सपना का निराला अंदाज  

Sapna Chaudhary's dance : हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज (needs introduction) नहीं है। अपनी डांसिंग कला से सपना चौधरी लाखों लोगों के दिलों पर राज (Rule the hearts of millions of people) कर रही है। आजकल सपना चौधरी के डांस का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'Jale 2' गाने पर गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है। आइये नीचे वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी की अदाकारी (Sapna Choudhary's acting) का जादू।
 
Haryanvi Song : 'Jale 2' गाने पर सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए गजब के ठुमके, फैंस को भाया सपना का निराला अंदाज  

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ​हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी का डांस हरियाणा ही नहीं पूरे देश में मशहूर (famous all over country) है। देश के हर कोने में सपना चौधरी के फैंस (Sapna Chaudhary's fans) देखे जा सकते हैं। सपना चौधरी ने अपनी डांसिंग कला से लाखों लोगों को दीवाना (crazy) बना लिया है।

ये लोग सपना चौधरी के नये वीडियो का इंतजार (waiting for new video) करते रहते हैं। हाल ही में सपना चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'Jale 2' गाने पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी के गजब के ठुमके।

डांस के साथ-साथ फैंस को आकर्षित कर रही सपना की सुंदरता


'Jale 2' गाने पर जहां सपना चौधरी ने गजब का डांस (amazing dance) किया है, वहीं उसकी सुंदरता भी उसके स्टेज शो को चार चांद लगाती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को लाखों लोग (millions of people) देख चुके हैं। सपना चौधरी के फैंस इस वीडियो को देखकर उनके डांस की तो तारीफ कर ही रहे हैं, साथ ही उनकी सुंदरता भी फैंस को खूब आकर्षित (very attracted) कर रही है।

यूट्यूब व इंस्टाग्राम (Youtube and Instagram) आदि पर उनके डांस की वीडियो को करोड़ों व्यूज (millions of views) मिलते हैं। युवाओं के साथ-साथ अनेक बूढ़े लोग भी सपना के दीवाने (sapana ke deevaane) हैं, जो हर पल सपना चौधरी का डांस देखने के लिए व्याकुल रहते हैं। 

 

लाखों लोगों के दिल पर राज कर रही सपना


सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए लाखों लोग बेताब रहते हैं। इस दीवानगी की वजह (reason for madness) से ही यूट्यूब से लेकर इंस्‍टाग्राम तक सपना चौधरी के डांस वीडियोज (dance video) को लाखों-करोड़ों व्‍यूज (millions of views) मिलते हैं। हाल ही में सपना चौधरी का यह नया डांस वीडियो (new dance video) शेयर किया गया है।

 

हर जगह की जा रही सपना चौधरी की तारीफ


इस वीडियो में सपना चौधरी दिन स्टेज पर 'Jale 2' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। सपना चौधरी इस कार्यक्रम (Program) में बहुत ही सुंदर दिखाई दे रही है। सलवार सूट में सपना चौधरी ने इस गाने पर ऐसे गजब के ठुमके (amazing dance) लगाए हैं, जिन्हें देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अगर आपने सपना चौधरी के डांस का यह वीडियो नहीं देखा है तो आप एक बार इसे जरूर देखें।