Haryanvi Song : 'हल्का दुपट्टा तेरा मुंह दिखे' गाने में दिव्यांगिनी ने जब घुंघट उठाया तो चांद निकल आया, लोगों को भी यह अंदाज बहुत पसंद आया
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आमतौर पर देखा जा रहा है कि जब से इंटरनेट का जमाना शुरू हुआ है तब से सोशल मीडिया (social media) पर एक से बढ़कर एक छुपी प्रतिभा सामने आने लगी है। इन्हीं छुपे कलाकारों में दिव्यांगिनी राठौड़ का नाम भी शामिल है।
दिव्यांगिनी राठौड़ कई तरह के गानों पर गजब का डांस (Divyangini Rathore ka gajab ka dance) करके लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ रही है। आजकल 'हल्का दुपट्टा तेरा मुंह दिखे' गाने पर दिव्यांगिनी के डांस का वीडियो (dance video) खूब देखा जा रहा रहा है।
इस वीडियो में जहां दिव्यांगिनी राठौड़ का डांस बहुत ही शानदार (Divyangini Rathore ka shandar dance) है, वहीं काले सूट में इसकी सुंदरता चार चांद लगा रही है। इस वीडियो में दिव्यांगिनी राठौड़ जब घुंघट उठाती है तो ऐसी लगती है जैसे अंधेरी काली रात को चीरकर चांद निकला है। आइये वीडियो में देखते हैं दिव्यांगिनी के डांस के साथ-साथ उसकी सुंदरता का जलवा।
दिव्यांगिनी की अदाएं कर देती हैं मदहोश
सोशल मीडिया पर दिव्यांगिनी राठौड़ की भी अलग पहचान (alag pahachaan) है। हर गाने में दिव्यांगिनी की अदाएं ऐसी गजब की होती हैं, जो दर्शकों को मदहोश कर देती हैं। आजकल 'हल्का दुपट्टा तेरा मुंह दिखे' गाने पर दिव्यांगिनी राठौड़ के डांस का वीडियो भी खूब देखा जा रहा है।
इस गाने में दिव्यांगिनी राठौड़ ने काले सूट में बहुत ही गजब का डांस (amazing dance) किया है। डांस के दौरान दिव्यांगिनी ने गजब के एक्सप्रेशन भी (gajab ke expressions) दिए हैं। आइये वीडियो में देखते हैं दिव्यांगिनी की मदहोश कर देने वाली अदाएं।
काले सूट में दिव्यांगिनी ने ढहाया कहर
कई नामचीन कलाकार हैं जो हरियाणवी गानों (haryanvi songs) पर ऐसे जबरदस्त ठुमके (jabaradast thumke) लगाती हैं कि पूरा प्रदेश उन्हें देखकर झूम उठता है। इन्हीं में शामिल दिव्यांगिनी राठौड़ हरियाणवी गानों पर डांस (haryanvi gano par dance) करती हैं और उनके बहुत सारे फैंस हैं, जो उन्हें देखना पसंद करते हैं। हरियाणवी गाना 'हल्का दुपट्टा तेरा मुंह दिखे' पर दिव्यांगिनी का डांस (Divyangini's dance) खूब वायरल हो रहा है । गाने पर दिव्यांगिनी ने काले रंग के सूट में गजब की अदाएं दिखाई हैं।