Amazing Dance : 'पानी छलके' गाने पर इस काली पेंट वाली लड़की की कातिल अदा पर सभी फिदा
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिव्यांगिनी राठौड़ का डांस तो बेहतरीन होता ही है साथ उसकी सुंदरता इसे चार चांद लगा देती है। दिव्यांगिनी हर ड्रैस में बहुत ही सुंदर नजर आती है और उसका डांस तो लोगों को कायल बना देता है।
आजकल 'पानी छलके' गाने पर दिव्यांगिनी राठौड़ के डांस (Divyangini Rathore's dance) का वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में ये लंबे बालों वाली लड़की काली पेंट में गजब का डांस करती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं डांस के साथ-साथ दिव्यांगिनी की अदाकारी का जादू।
हर वीडियो में देखने को मिलता है अलग स्टाइल
दिव्यांगिनी राठौड़ का हर वीडियो में different style देखने को मिलता है। लंबे बालों वाली ये लड़की कभी पेंट पहनकर अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बना देती है तो कभी घाघरे में गजब के ठुमके (Divyangini Rathore ke thumke) लगाकर अपने फैंस को मदहोश कर देती है।
दिव्यांगिनी के डांस की लोग कर रहे जमकर तारीफ
आजकल 'पानी छलके' गाने पर दिव्यांगिनी राठौड़ के डांस का वीडियो (Divyangini dance video) खूब देखा जा रहा है और लोग इसकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। इस वीडियो में दिव्यांगिनी राठौड़ काली पतलून में गजब का डांस (Amazing dance ) करती नजर आ रही है। इसके डांस की हर जगह तारीफ की जा रही है। आइये नीचे वीडियो में देखते हैं Divyangini Rathore के हुस्न और अदाकारी का जलवा।
लंबे बालों वाली लड़की ने कर दिया कमाल
वीडियो में दिव्यांगिनी राठौड़ को हरियाणवी गाने (haryanvi songs) ‘पानी छलके’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में उनका जबरदस्त अंदाज (Divyangini Rathore ka jabaradast andaaj) देखने को मिल रहा है। काली पेंट में लंबे बालों वाली इस लड़की ने जबरदस्त ठुमके लगाए हैं। लंबे बाल और उनके face expressions लोगों का दिल जीत लेते हैं।