{"vars":{"id": "115072:4816"}}

'JOGI' गोरी नागोरी ने 'बीन बजा दे ओए जोगी' गाने पर किया कमरतोड़ डांस, भीड़ कंट्रोल करने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

Gori Nagori Ka Dance : हरियाणवी डांस में जहां सपना चौधरी का नाम मशहूर है, वहीं गोरी नागोरी की भी अपनी अलग पहचान (gori nagori ki alag pahchan) है। गोरी नागोरी जब फुर्ती के साथ डांस करती है तो देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी नीले रंग के सूट में 'बीन बजा दे ओए जोगी' गाने पर गजब के ठुमके (nile rang ke shut me gajab ke thumke) लगाती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं गोरी नागोरी का कमरतोड़ डांस।
 

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : राजस्थान की शकीरा उर्फ गोरी नागोरी ने हरियाणवी इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है। लोगों को जहां सपना चौधरी का डांस पसंद आता है, वहीं गोरी नागोरी के फुर्तीले ठुमके (gori nagori ke phurtile thumke) भी खूब भा रहे हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर अपने फुर्तीले डांस के साथ नशीली अदा (gori nagori ki nashili ada) से लोगों को मदहोश कर देती है।

इसके जबरदस्त डांस के आगे सपना चौधरी का डांस भी फीका पड़ जाता है। सोशल मीडिया और यूट्यूब (Social Media and YouTube) पर गोरी नागोरी के नये वीडियो के साथ-साथ पुराने वीडियो भी खूब वायरल होते रहते हैं। इन दिनों भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोरी नागोरी नीले रंग के सलवार सूट में 'JOGI'  गाने पर गजब का डांस करती नजर आ रही है। 

<a href=https://youtube.com/embed/bb7wGGhjDt4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/bb7wGGhjDt4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
गजब के स्टेप्स से लोगों को बना रही दीवाना


इस वीडियो में गोरी नागोरी ने  'बीन बजा दे ओए जोगी' गाने पर छप्पर फाड़ डांस (chhappar phad dance) किया है। कार्यक्रम के दौरान स्टेज के सामने भीड़ से खचाखच मैदान भरा नजर आ रहा है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस के जवान भी गश्त करते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर गोरी नागोरी एक से बढ़कर एक गजब के स्टेप्स (gajab ke steps) से लोगों को दीवाना बनाती नजर आ रही है। इस गाने में गोरी नागोरी के बेहतरीन डांस की हर जगह तारीफ की जा रही है।

 


नया वीडियो आते ही फैंस हो जाते हैं खुश


गोरी नागोरी ने कई गानों पर ऐसा गजब का डांस (gajab ka dance) किया है कि लोग अब गोरी नागोरी को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे हैं। लोग गोरी नागोरी के नये वीडियो (gori nagori ke naye video) का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। जब भी गोरी नागोरी का कोई नया वीडियो आता है तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहता । हालांकि गोरी नागोरी के अनेक पुराने वीडियो भी वायरल होते रहते हैं और फैंस भी उनको बार-बार देखते रहते हैं।

 


धाकड़ डांस से हर किसी को बना लेती है दीवाना


गोरी नागोरी अपने धाकड़ डांस और कातिल अदाओं (dhakad dance aur katil ada) से वो हर किसी को अपना दीवाना बना लेती हैं। स्टेज पर गोरी नागोरी ऐसे गजब के लटके झटके लगाती है कि उसके सामने कोई टिक नहीं पाता। लोगों को जहां उसके लटके झटके बहुत ज्यादा पसंद हैं, वहीं उसकी बोल्ड अदाएं (Gori Nagori's bold style) भी जादू करने का काम करती हैं। गोरी नागोरी जब भी कहीं स्टेज डांस होता है तो वहां हजारों की संख्या में लोग दूर-दूर से उसके लटके झटके देखने के लिए पहुंच जाते हैं।


धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को आतुर हो जाते हैं फैंस


गोरी नागोरी अपने धमाकेदार डांस (gori nagori ka dhamakedar dance) और बेबाक अदाओं से लोगों के दिलों पर राज कर रही है। स्टेज पर उसका फुर्तीला डांस (gori nagori ka phurtila dance) देखकर भीड़ में आए लोग भी जोश में भर जाते हैं।

गोरी नागोरी जहां स्टेज पर गजब का डांस करती है, वहीं अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती है। सोशल मीडिया पर जब भी गोरी नागोरी के डांस (gori nagori ka gajab ka dance) का कोई नया वीडियो आता है तो उनके फैंस उस वीडियो में धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने के लिए आतुर हो जाते हैं। 


देखने लायक है गोरी नागोरी का गजब का स्वैग 


स्टेज पर आते ही गोरी अपने लटके झटकों से तहलका मचा देती हैं। खुले बाल और उसका दिलकश अंदाज (gori nagori ka dilkash andaj) लोगों को खूब पसंद आ रहा है। गोरी नागोरी का गजब का स्वैग (amazing swag) और शानदार हावभाव देखने लायक है। 'बीन बजा दे ओए जोगी' गाने पर डांस के दौरान वो मस्ती भरे अंदाज (masti bhare andaj) में दर्शकों को इशारे करती हैं। जिसे देखते ही भीड़ में तालियां और सीटी गूंजने लगती हैं।


ये डांस नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा


इससे पहले भी गोरी नागोरी के धमाकेदार डांस और बोल्ड अंदाज (dhamakedar dance aur bold andaj) ने सपना चौधरी को टक्कर दी थी। आजकल हरियाणवी इंडस्ट्री में गोरी नागोरी का नाम छाया (Gori Nagori ka nam chhaya) हुआ है। यदि आपने गोरी नागोरी का ये धांसू डांस नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा। 


लोगों की जुबां पर छाया गोरी नागोरी का नाम


ऐसा पहली बार नहीं है कि गोरी नागोरी ने अपने लटके झटकों (Gori Nagori ke latke jhatke) से लोगों का दिल जीता हो।  इससे पहले भी उन्होंने अपने गजब के ठुमके और बोल्ड मूव्स (Bold moves of Gori Nagori) से सपना चौधरी को भी मात दी है। अब लोगों की जुबां पर सपना चौधरी की जगह गोरी नागोरी का ही नाम छाया रहता है। लोग गोरी नागोरी की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। 


पब्लिक की तालियां बटोर रहे गजब के लटके झटके


नीले रंग के टाइट सूट में मंच पर गोरी नागोरी खूब धमाल मचाती नज़र आ रहीं है। उनके धमाकेदार लटके झटके पब्लिक की तालियां (public ki taliyan) बटोर रहे हैं। मंच पर आते ही मस्ती भरे इशारों (masti bhare ishare) से लोगों को घायल कर रही है। खुले बाल और उनकी दिलकश अदा लोगों को खूब पसंद आ रही है।