Movie prime

Nagin Dance : इस लड़की ने गजब का नागिन डांस करके मशहूर एक्ट्रेस श्री देवी की यादें ताजा की  

Dance Video :बॉलीवुड की दुनिया में जब भी डांस का जिक्र होता है तो मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी (Famous actress Sridevi) का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। आज सोशल मीडिया और यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की नागीना फिल्म (nagina movie) के एक गाने पर श्रीदेवी की तरह सफेद पोशाक में गजब का नागिन डांस (saphed poshak me gajab ka nagin dance) कर रही है। इस वीडियो ने मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी की यादों को ताजा कर दिया है। आइये वीडियो में देखते हैं गांव की इस लड़की का नागिन डांस। 
 
Nagin Dance : इस लड़की ने गजब का नागिन डांस करके मशहूर एक्ट्रेस श्री देवी की यादें ताजा की  

Trending khabar tv (ब्यूरो) : ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभा की कमी नहीं (pratibha ki kami nahin) है। ग्रामीण लोग पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते और इन लोगों की प्रतिभा दबी रह जाती है।

ग्रामीण इलाके की एक लड़की ने गजब का डांस (gajab ka dance) करके बहुत ही अनोखी मिसाल पेश की है। इस लड़की ने नगीना फिल्म के गाने 'मैं नागिन तू सपेरा' पर बहुत ही गजब का डांस करके मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी को लोगों के दिलों में एक बार फिर से जिंदा कर दिया है। गांव के लोग भी इस लड़की का लाइव डांस (live dance) देखकर हैरान रह गए।


श्रीदेवी की ही तरह डांस कर रही खुशी वर्मा

  
बता दें कि लड़की का नाम खुशी वर्मा (Khushi Verma) है और इसके बेहतरीन डांस (best dance) ने ग्रामीणों के साथ-साथ मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के चाहने वालों को भी खुश कर दिया है। लोग इस लड़की के डांस का वीडियो (dance video) बार-बार देखकर अपने मन में श्रीदेवी की यादों को ताजा कर रहे हैं। खुशी वर्मा नामक ये लड़की नगीना फिल्म के इस गाने पर एकदम श्रीदेवी की तरह ही डांस (dance like sridevi) करती नजर आ रही है। 


सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धूम मचा रहा वीडियो


जब से सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खुशी वर्मा के डांस का यह वीडियो (Khushi Verma's dance video) आया है तभी से तहलका मचा रखा है। लोगों को यह वीडियो इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। थोड़े से समय में ही इस वीडियो को 7 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज (more than 7 million views) मिल चुके हैं। हर कोई इस वीडियो को बार-बार देखने के लिए मजबूर हो रहा है।


वीडियो देखने वालों के कमेंट भी खूब आ रहे


खुशी वर्मा के डांस का वीडियो (dance video) देखकर लोग अपने कमेंट्स भी खूब कर रहे हैं। कोई इसे दूसरी श्रीदेवी बता रहा है तो कोई कहता है कि मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी ने तो ये डांस कई कट में (dance in many cuts) किया होगा। आपने तो लगातार डांस करके श्रीदेवी को भी फेल कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि गांव तो इकट्‌ठा होना ही था, डांस ही ऐसा गजब का किया है। वहीं एक यूजर का कहना है कि एक श्रीदेवी गई तो दूसरी आ गई।