Movie prime

Fouji Foujan 2 : 'फौजन-फौजन तेरी करवा दू गाम मैं' गाने पर सपना की अदा देख फैंस हो गए फिदा

Sapna Choudhary Ka Dance : हरियाणा की डांसिंग स्टार सपना चौधरी का डांस जहां हर किसी को दीवाना बना देता है, वहीं उसकी नशीली अदाएं भी लोगों को मदहोश कर देती हैं। वैसे तो सपना चौधरी के हर डांस का वीडियो खूब देखा जाता है, मगर आजकल एक वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल (video viral) हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी ने गजब की परफॉर्मेंस देकर हरियाणवी कल्चर (Haryanvi culture) को चमकाने का काम किया है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'फौजन-फौजन तेरी करवा दू गाम मैं' गाने पर बहुत ही बेहतरीन (Sapna Choudhary's best dance) प्रस्तुति देती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं फौजी की इस फौजन का कमाल।
 
Fouji Foujan 2 : 'फौजन-फौजन तेरी करवा दू गाम मैं' गाने पर सपना की अदा देख फैंस हो गए फिदा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी डांसिंग स्टारों की जब भी कहीं चर्चा होती है तो सपना चौधरी का नाम एकदम से सबकी जुबान पर आ जाता है। सपना चौधरी हरियाणा की मशहूर डांसर (Famous dancer of Haryana) है। इसलिए इन्हें हरियाणवी क्वीन भी कहा जाता है। सपना चौधरी जब भी किसी गाने पर (Sapna Choudhary ka gajab ka dance) डांस करती है तो वो कमाल कर देती है।

फैंस उनके नये वीडियो आने का इंतजार करते रहते हैं। जब भी उनका कोई नया वीडियो आता है तो वो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तहलका मचा देता है। आजकल भी उनका एक वीडियो खूब धमाल (khoob dhamal) मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'फौजन-फौजन तेरी करवा दू गाम मैं' गाने पर बहुत ही गजब की परफॉर्मेंस (gajab ki performance) देती नजर आ रही है। आइये वीडियो में देखते हैं सपना चौधरी की अदाकारी का जादू।

 

हरियाणवी दामण में मदहोश कर रही सपना की सुंदरता


सपना चौधरी की अदाकारी (Sapna Choudhary's performance) लाखों लोगों को आकर्षक लगती है। क्योंकि सपना चौधरी हर गाने में अपनी नशीली अदाओं (Sapna Choudhary ki nashili ada) से फैंस को मदहोश कर देती हैं। इन दिनों भी एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है।

इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी (Sapna Choudhary ke thumke) दामण पहनकर 'फौजन-फौजन तेरी करवा दू गाम मैं' गाने पर बहुत ही बेहतरीन डांस (best dance) करती नजर आ रही है। सपना चौधरी हरियाणवी दामण में इतनी खूबसूरत लग रही है कि देखने वाला हर कोई मदहोश हो जाता है।


माथे पर चमक रहा टीका, जिसके आगे सारा आलम फीका


इस वीडियो में सपना चौधरी का डांस बहुत ही गजब (Sapna Choudhary ka dance bahut hi gajab) का है। लेकिन उसकी सुंदरता और भी ज्यादा मनमोहक है। सपना चौधरी हरियाणवी पोशाक दामण में जहां इतनी खूबसूरत लग रही है, वहीं उसके माथे पर चमकता टीका (mathe par chamkata tika) उसकी सुंदरता में इतना इजाफा कर रहा है कि उसके आगे सारा आलम ही फीका नजर आ रहा है। लोगों को सपना की खूबसूरती इतना आकर्षित कर रही है कि वो बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। अगर आपने यह वीडियो नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा। 


'Fouji Foujan 2' गाने ने थोड़े से समय में ही मचा दिया तहलका


सपना चौधरी के गाने 'Fouji Foujan 2' ने कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर ऐसा तहलका मचा दिया कि सब जगह केवल यही वीडियो देखा जा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी का जहां डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है, वहीं उसकी खूबसूरती (Sapna Choudhary ki khoobasurati) भी लोगों के दिलों में उतरती जा रही है। इसी वजह से केवल 5 महीने में ही इस वीडियो को 96 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज (More than 96 million views) मिल चुके हैं। फिलहाल भी इस वीडियो का तहलका सोशल मीडिया और यूट्यूब (Social Media and YouTube) पर बरकरार है।


लोगों में वीडियो को बार-बार देखने की मची होड़


बता दें कि सपना चौधरी की लोकप्रियता (Sapna Choudhary's popularity) इतनी गजब की है कि उसके नये वीडियो तो वायरल होते ही हैं बल्कि कई पुराने वीडियो भी बार-बार वायरल होते रहते हैं। हर वीडियो में सपना चौधरी का डांस (Sapna Choudhary's dance) और उनकी अदाकारी बहुत ही मनमोहक होती है। इसलिए लोग उन्हें ही देखना ज्यादा पसंद करते हैं। 'फौजन-फौजन तेरी करवा दू गाम मैं' गाने में भी सपना चौधरी ने ऐसी गजब की अदाकारी (amazing acting) पेश की है, जिसे लोगों में बार-बार देखने की होड़ मची हुई है।