Sapna Choudhary's Dance : दामण पहनकर सपना ने किया कमरतोड़ डांस, चांद सा चेहरा लोगों को कर रहा आकर्षित
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आजकल स्टेज डांस और हरियाणवी रागनी में एक से बढ़कर एक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करके लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इनमें गोरी नागोरी, मुस्कान बेबी, कोमल चौधरी, रचना तिवारी और आरसी उपाध्याय जैसी अनेक कलाकार शामिल हैं।
लेकिन सपना चौधरी का स्टाइल (Sapna Chaudhary's style) सबसे निराला है। सपना चौधरी का जब भी कोई नया वीडियो आता है तो वो तहलका मचाने का काम करता है। इन दिनों भी एक वीडियो खूब वायरल (video viral) हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'Chhori Nachi Re' गाने पर गजब के ठुमके लगाती नजर आ रही है।
नशीली अदाओं से फैंस को कर देती है मदहोश
सपना की अदाकारी (Sapna Choudhary's performance) के लाखों लोग दीवाने हैं। सपना हर गाने में अपनी नशीली अदाओं (nashili ada) से फैंस को मदहोश (fans ko madhosh) कर देती है। इन दिनों भी एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी दामण पहनकर 'छोरी नाचे रे गाल में' गाने पर बहुत ही बेहतरीन डांस (best dance) करती नजर आ रही है।
सपना की चमक के आगे चांद भी फीका
लोगों को जहां सपना चौधरी की अदाकारी (sapna choudhary ki adakari) बहुत ज्यादा पसंद आती है, वहीं उसकी सुंदरता लोगों को नजरें हटाने का मौका भी नहीं देती। वैसे तो सपना चौधरी हर परिधान में सुंदर लगती है, मगर हरियाणवी दामण (Haryanvi Daman) और बोरला में तो उसकी चमक के आगे चांद भी फीका लगता है। इस वीडियो में भी उसने हरियाणवी परिधान में गजब के ठुमके (sapna choudhary ke gajab ke thumke) लगाकर सोशल मीडिया पर हरियाणवी कल्चर को चमकाने का काम किया है।
थोड़े से समय में ही 'Chhori Nachi Re' गाने ने मचाया तहलका
सपना चौधरी के गाने 'Chhori Nachi Re' ने थोड़े से समय में ही तहलका (tahalka macha diya) मचा दिया । इस गाने में सपना चौधरी की सुंदरता (sapna choudhary Ki khubsurati) और उनका गजब का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मात्र चार महीने के थोड़े से समय में इस गाने को 16 मिलियन व्यूज (16 million views) मिल चुके हैं । इन दिनों भी इस गाने ने सोशल मीडिया और यूट्यूब (Social Media and YouTube) पर तहलका मचा रखा है।
सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा वीडियो
सपना चौधरी के फैंस उनके नये वीडियो को लेकर व्याकुल रहते हैं। जब भी कोई नया वीडियो आता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। इस वीडियो को भी सोशल मीडिया (social media) और यूट्यूब (youtube) पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में लोगों को जहां सपना चौधरी का डांस और खूबसूरती (beauty of sapna choudhary) लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है।