{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Redmi A4 5G : ये है भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी, बैटरी भी दमदार

Redmi Smartphone under 10000 : कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने (Redmi A4 5G ) का विचार कर रहे हैं तो आप हम आपको बेस्ट प्रिमीयम स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे हैं। ये 5जी स्मार्टफोन है। इस  फोन में आपको अनोखे फीचर भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि ये फोन कौन सा हैं और इसे कितने दाम में खरीद का अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : रेडमी का फोन पंसद करते हैं अब आप ये फोन बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। नये साल में कंपनी ने Redmi A4 5G स्मार्टफोन की कीमत (Redmi Smartphone under 10000) कटौती कर दी है। इसका कैमरा भी बेहद कमाल का है। इसमें आपको फीचर भी मिल रहे हैं। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं फोन के फीचर और कीमत की जानकारी खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 

 

 

 

 

Redmi A4 5G Price in India


कम कीमत में स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि  रेडमी फोन आप लोगों को फ्लिपकार्ट और अमेजन पर बेहद कम कीमत (Redmi A4 5G Price in India)में मिल रहा है। 4GB रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 8499 रुपये में खरीदर कर अपना बना सकते हैं वहीं, 4 जीबी/128 जीबी वाले  हैंडसेट 9499 रुपये में बेचा जा रहा है। रेडमी का फोन आपको दो कलर ऑप्शन में मिल रहा है। वहीं इस फोन के कलर की जानकारी लेते हैं तो ये  स्पार्कल पर्पल और स्टारी ब्लैक रंग में खरीदने को मिल जाएगा। कम कीमत में इसमें आपको कई शानदा फीचर भी मिल  रहे हैं।  


Redmi A4 5G के शानदार Specifications


फोन के फीचर के बारे में बात करते हैं तो इस फोन में आपको भर-भर के फीचर (Redmi A4 5G ke features)मिल रहे हैं। ये फोन आपको दो सिम के ऑप्शन में मिल रहा है। इस फोन की डिस्पले शानदार है। इस 5जी फोन में 6.8 इंच एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।  इस फोन में स्नैपड्रैगन 4s जेनरेशन 2 चिपसेट का यूज किया है। जो स्पीड और मल्टीटास्किंग करने के  लिए  है। देखा जाए तो कम कीमत में  फोन आपको अनोखे फीचर का मजा मिल रहा है।  

Redmi A4 5G का शानदार कैमरा 


फोटो के लिए फोन में जबरदस्त कैमरा सेटअप  मिल रहा है।  फोन के पिछे की तरफ आपको 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेंसर मिल रहा है। जो फोटो के लिए दमदार कैमरा है। कम कीमत में कई एडवांस फीचर  मिल  रहे हैं। इसके अलावा सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (Redmi A4 5G  smart phone ka camera)शामिल किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, यूएसबी  जैसे फीचर इसमें मिल रहे हैं। वहीं इसमें आपको टाइप-सी का चार्जर भी मिल रहा है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और पोर्ट मिलेगा।

 

5160mAh की बैटरी 


इस रेडमी फोन में 5160mAh की बैटरी (Redmi A4 5G ki battrey)है। जो फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।  कंपनी के अनुसार ग्राहकों को इस फोन के रिटेल बॉक्स में 33 वॉट का फ्री चार्जर दिया  जा रहा है। जो फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है। फोन की  सेफ्टी के  लिए इसमें   पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  जो इसकी सिक्योरिटी के लिए है।

 

Redmi A4 5G Rivals की कीमत 


फोन की कीमत को लेकर बात करते हैं अगर आप इस फोन की  खरीद करते हैं तो इसके लिए(Redmi A4 5G ki keemat) 9299 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी का कहना है कि फोन का प्रोसेसर इतना पावरफुल हैं कि itel P55 5G और Lava Blaze 5G जैसे स्मार्टफोन भी Redmi A4 5G स्मार्टफोन के आगे फिके पड़ जाते है। आईटेल फोन के 4GB/64GB वेरिएंट को आप  7999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है तो और वहीं आप है लावा मोबाइल के 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट को 9299 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।