{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Nissan कंपनी ने वापस बुलाई इतनी गाड़ियां, यह क्लियर होना अभी बाकी

Nissan Magnite Update : पिछले कुछ दिनों में देखने में आया है कि कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां उनके द्वारा बनाई गई अनेक गाड़ियां विभिन्न कारणों से वापस ठीक करने के लिए बुला चुकी हैं। इसी तरह से निसान कंपनी ने भी अपनी कई गाड़ियों को कार मालिकों से संपर्क कर वापस बुलाया है। जल्द ही इन्हें बुलाने का कारण भी सामने आने वाला है। फिलहाल संदेश भेजे जा रहे हैं।

 

Trending Khabar TV : अगर आपके पास निसान कंपनी की गाड़ी है तो यह खबर खास आपके लिए है। बता दें कि निसान कंपनी ने एक खास सत्र के बीच बनी मैग्नाइट गाड़ियों को कार मालिकों से संपर्क कर वापस बुलाया है। इनमें तकनीकी गड़बड़ी बताई जा रही है। (Nissan Magnite Latest Update )मैजेस भेजकर यह सब किया जा रहा है। कितनी गाड़ियों में दिक्कत है और कितनी गाड़ियों को कंपनी ने वापस बुलाया है, यह अभी क्लियर नहीं हो पाया है।

 

Nano Urea : नैनो यूरिया के नए वर्जन से बढ़ेगी फसलों की पैदावार, सरकार ने दी मंजूरी, किसानों की हो गई मौज


ग्राहकों के लिए किया संदेश जारी


इस दिशा में कदम उठाते हुए कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी निसान मोटर इंडिया ने अपने ग्राहकों (nissan magnite customer) के लिए एक बड़ा संदेश जारी किया है। कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल मैग्नाइट (Nissan Magnite Car) गाड़ियों को वापस बुलाया है। (Nissan Magnite Latest Update News) हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया कि कितनी कारों को वापस बुलाया गया है लेकिन जिन कस्टमर्स के पास निसान के मैग्नाइट है, उन्हें जल्द ही कंपनी की ओर से मैसेज जाएगा और गाड़ियों को ठीक करने के लिए वापस बुलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी ने एक कमी के चलते इस कार की कई यूनिट्स को वापस बुलाया है। 

 

Tomorrow Weather Forecast : एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने किया कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

 

नवंबर 2020 और दिसंबर 2023 के बीच बनी गाड़ियों में दिक्कत

 

वाहन बनाने वाली कंपनी निसान मोटर इंडिया नवंबर 2020 और दिसंबर 2023 के बीच बनी मैग्नाइट गाड़ियों को वापस मंगा रही है। ‘फ्रंट डोर हैंडल सेंसर’ में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि कितनी गाड़ियों में गड़बड़ी पाई गई है। 

सुरक्षा पर नहीं कोई असर

मोटर वाहन निर्माता कंपनी निसान (automotive manufacturer nissan) ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है। बेस एक्सई और मिड एक्सएल संस्करणों के लिए यह पहल की गयी है। इस गड़बड़ी से ग्राहकों की सुरक्षा पर किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ता है। दिसंबर 2023 के बाद बनाई गई सभी निसान मैग्नाइट इकाइयां एकदम सही हैं तथा सुरक्षा के लिहाज से एकदम फिट भी हैं और उनमें कोई भी दिक्कत नहीं है। 

Basmati Rice Ki Variety : बासमती चावल की ये किस्में हैं सबसे खास, अधिक उपज से किसानों को कर देंगी मालामाल

कंपनी की ओर से यह दिया जाएगा आश्वासन

बता दें कि कंपनी प्रभावित वाहनों के मालिकों को सूचित करना शुरू करेगी और ऐसे ग्राहकों को भरोसा भी दिलाएगी कि वे अपने वाहनों का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, ग्राहक अपने निकटतम अधिकृत निसान सर्विस सेंटर में जा सकते हैं, जहां सेंसर को नि:शुल्क सही कराया जा सकता है। गौरतलब है कि निसान मैग्नाइट (nissan magnite )पांच सीट वाला ‘कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी’ वाहन है।