Movie prime

Tomorrow Weather Forecast : एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने किया कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

MP Weather Update : मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तीन दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) का असर रह सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के लगभग 19 जिलों में बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी किया है। आइये विस्तार से जानते हैं कि एमपी में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा।
 
Tomorrow Weather Forecast : एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने किया कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव (constant changes in weather) देखने को मिल रहा है। कभी लोगों को तपती धूप का सामना करना पड़ रहा है तो कभी ठंडी तेज हवाएं और बारिश मौसम को खुशनुमा (pleasant weather) बना देती हैं। अब एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग की ओर से भी आंधी और बारिश होने की संभावना जताई गई है। आइये विस्तार से जानते हैं मौसम का हाल।
 

21 से 23 अप्रैल तक रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर 


बता दें कि मौसम विभाग (IMD) की ओर से आगामी 3 दिनों तक एमपी में इंदौर सहित तकरीबन 19 जिलों में आंधी और बारिश (storm and rain) होने की संभावना जताई गई है। इससे जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं किसानों की चिंता (farmers' concerns) भी बढ़ सकती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 21 से 23 अप्रैल तक मध्य प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया है।
 

विभिन्न जिलों में इस प्रकार रहा तापमान


मध्य प्रदेश में कई दिनों से लगातार लोगों को गर्मी का सामना (face the heat) करना पड़ रहा है। बीते शुक्रवार को भयंकर गर्मी (severe heat) देखने को मिली थी। भीषण गर्मी के कारण खंडवा जिले में सबसे अधिक 42 डिग्री तापमान था।

वहीं जबलपुर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, खजुराहो, खरगोन, सतना, दमोह और रीवा में भी तापमान 41 डिग्री के पार रहा। इसके अलावा बैतूल, सिवनी, नरसिंहपुर, गुना, सागर, उमरिया व नौगांव में पारा 40 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया है।
 

कल इन जिलों में होगी बारिश


मौसम विभाग ने इंदौर, देवास, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, मंडला, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, शहडोल और अनूपपुर जिलों में 21 अप्रैल को बारिश की संभावना (chance of rain) जताई गई है।  वहीं नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में 22 अप्रैल को बारिश हो सकती है।
 

एमपी में टूटे बारिश के रिकॉर्ड    


गौरतलब है कि इस बार अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश में बारिश (rain in madhya pradesh) के कई रिकॉर्ड टूटे हैं। भोपाल में लगभग पौने 2 इंच बारिश हुई थी। वहीं, अप्रैल में 11 दिनों तक लगातार बारिश (continuous rain) होने का रिकॉर्ड भी बना है। 7 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार बारिश हुई है। अब 21 अप्रैल से फिर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
 

छत्तीसगढ़ में भी मौसम लेगा करवट


मध्य प्रदेश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी मौसम बदल सकता है।  मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी (Yellow alert issued) किया है। रायपुर, बस्तर संभाग और दुर्ग में बिजली चमकने के साथ तेज आंधी व हल्की बारिश के आसार हैं।  

इधर,  मौसम विभाग ने देश के 12 राज्यों में लू (heatwave) चलने की संभावना जताई है। इनमें बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं।