{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone के लाखों यूजर्स की हुई मौज, अपडेट किए जबरदस्त फीचर्स

iOS 18.2 Update : आप भी आईफोन यूजर है तो ये खुशखबरी आपके लिए लाए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन में आईओएस के लेटेस्ट अपडेट (iOS 18.2 Update )के साथ नये शानदार फीचर अपडेट किए है। यह अपडेट यूजर के फोन चलाने के एक्सपीरीयंस ही बदल देंगे। आइए जानते हैं खबर में। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) :  एपल अपने लवर्स के लिए गुड न्यूज लेकर आया है। जल्द ही एपल iOS 18.2 को लॉन्च करने वाला है। इस अपडेट के जरीए यूजी यूजी को कई शानदार फीचर मिलेंगे। कंपनी में आईफोन में अपडेट किए फीचर के जरीए यूजर को कई बेहतर सुविधांए भी मिल जाएगी। यूजर्स को इस अपडेट में 6 नये फीचर मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 

 


जानें कब होगा iOS 18.2 अपडेट

 


आपको बता दें कि कंपनी ने इसका बीटा अपडेट पहले ही रिलीज कर दिया है, जिसका उपयोग बीटा टेस्टर्स फिलहाल कर रहे हैं। जानकारी दी जा रही है कि इसका पब्लिक रिलीज दिसंबर के दूसरे हफ्ते में होने लॉन्च की जाने की उम्मीद है।  इसके मुताबिक ही कंपनी Apple इंटेलिजेंस सुविधाओं को iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज के सभी फोन में उपलब्ध करवाया जा सकता है। इस अपडेट के साथ यूजर्स को बेहतर एआई सुविधाएं मिल रही है।  आईफोन यूजर्स के लिए यह दूसरा मेन (Apple features) सॉफ्टवेयर अपडेट है।

 

इमेज प्लेग्राउंड शानदार फीचर


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Apple इंटेलिजेंस अपडेट में  यूजर्स को इमेज प्लेग्राउंड भी दिया जा रहा है। जो एक नया ऐप है। इसकी मदद से यूजर्स को उनके फोटो लाइब्रेरी से डिटेल, कॉन्सेप्ट डालने या  कस्टम इमेज बनाने में यूज  किया जा सकता है। यूजर एनिमेशन और इलेस्ट्रेशन (iOS 18.2 Update )जैसे अलग-अलग स्टाइल में फोन बनाने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही iCloud के माध्यम से इन फोन  को फोन  में बनाने और सिंक करने का भी काम कर सकते हैं।

Genmoji बनाने  की खास  सुविधा


यह भी बता दें कि अब यूजर आईफोन में अपने हिसाब से Genmoji बना सकते हैं। यह कंपनी की तरफ से मिलने वाली एक खास सुविधा है।  जिसके तहत यूजर्स को सीधे कीबोर्ड से कस्टम इमोजी बनाने में की सुविधा मिल जाती है। ये पर्सनलाइज्ड इमोटिकॉन लोगों, चीजों या कल्पना पर आधारित रहते हैं और इन्हें भी iCloud के माध्यम से सभी फोन  में सिंक किया जा सकता है। यूजर्स भी तरह-तरह के इमोजी ( apple Genmoji features)बना कर इस शानदार फीचर का मजा ले सकते हैं।


ChatGPT इंटिग्रेशन की सुविधा 


iOS 18.2 के साथ आईफोन यूजर्स को Apple इंटेलिजेंस में ChatGPT  की भी सुविधा दी जा रही है।  जिससे Siri और राइटिंग टूल OpenAI की तकनीक का यूज कर पाएंगे। बता दें कि इसके लिए आपको कोई अकाउंट बनाने की आवशयता नहीं पड़ेगी।  वे ChatGPT सुविधाओं को गुमनाम रूप से एक्सेस(ChatGPT ki suvidha) कर सकने में सफल होंगे। इसमें  iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और  iPhone 16 सीरीज की पूरी रेंज शामिल की जा रही है।

 

ऑब्जेक्ट या लोकेशन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

 


फोन में इस अपडेट के साथ iPhone 16 मॉडल पर कैमरा कंट्रोल विज़ुअल इंटेलिजेंस की भी सुविधा दी गई है।  यह एक ऐसी सुविधा जिसके तहत फोन को केवल पॉइंट करके ऑब्जेक्ट या लोकेशन के बारे में तुरंत जानकारी हासिल की  जा सकती है। इसमें खास बात तो यह है की इसमें यूजर रेस्टोरेंट की जानकारी (iOS 18.2 Update  lunching)भी हासिल कर सकते हैं।  और फ्लायर्स से कैलेंडर ईवेंट जोड़ सकते हैं।

मेल ऐप सुविधा 


इस अपडेट के जरीए आईफोन यूजर्स को (iOS 18.2 Update  male app ) मेल भेजने की भी सुविधा दी गई है।  ये ऐप अब ईमेल को प्राइमरी, ट्रांजैक्शन, अपडेट और प्रमोशन में सॉर्ट कर सकता है। मेल ऐप में समरी भी जोड़ा गया है, जो ईमेल का अनुवाद कर सकती है।  , ऐसे में आपको सभी ईमेल को देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।