Movie prime

Car care tips : गाड़ी की सेहत का रखना है ध्यान तो न करें ये गलतियां

Auto news in Hindi : अगर आप भी वाहन चालक है तो आपके लिए यह खबर बड़े काम की है।किसी भी कार मालिक के लिए अपनी कार का रख-रखाव करना एक बड़ा सिरदर्द होता है। ज्यादातर कार मालिकों के लिए यह बहुत दिलचस्प काम नहीं हो सकता है। हालांकि, कार के बुनियादी मेंटेनेंस के काम को नजरअंदाज करना जेब पर भारी पड़ सकता है। आइए आज की इस खबर में हम आपको बताते हैं उन गलतियों के बारे में जो एक कार चालक को कभी नहीं करनी चाहिए वरना गाड़ी की सेहत पर पड़ जाएगा बुरा असर...
 
Car care tips : गाड़ी की सेहत का रखना है ध्यान तो न करें ये गलतियां

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : नई कार खरीदना मिडल क्लास के लिए एक बड़ा इन्वेस्टमेंट (buying new car) होता है। लोग एक बार खरीदकर उसे लंबे समय तक चलाते हैं। कई बार क्या होता है कि हमारी खुद की कुछ आदतें कार (car care tips) के लिए जोखिम भरी हो जाती हैं। आज के इस लेख में हम ऐसी डेली रूटीन वाली गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोग जाने-अनजाने में करते रहते हैं और फिर इनकी वजह से कार को बड़ा नुकसान पहुंचता है।

 


शिफ्टर का हैंडरेस्ट की तरह उपयोग (car handrest)


अभी भी लोग अच्छे माइलेज और बेहतर ड्राइविंग अनुभव की वजह से मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार खरीदना पसंद करते हैं। इन कारों के चलाते समय लोग आमतौर पर गियर शिफ्टर पर अपना हाथ रख देते हैं। ध्यान रखना चाहिए कि इसका काम केवल गियर शिफ्ट करना होता है, अलग आप इसे हैंडरेस्ट की तरह यूज करेंगे तो ट्रांसमिशन के बुशिंग और सिंक्रोनाइजर्स पर दबाव पड़ेगा और ये जल्दी खराब हो सकते हैं।

 


पार्किंग ब्रेक को नजरअंदाज करना (parking brake of car)


कई बार हम कार को पार्क करके उसमें पार्किंग ब्रेक लगाना भूल जाते हैं। ऐसा करने से आपके वाहन का पूरा वजन ट्रांसमिशन में धातु के एक छोटे से टुकड़े पर पड़ता है जिसे पार्किंग पावल कहा जाता है। पार्किंग ब्रेक का उपयोग वाहन पर पड़ने वाले लोड को बराबर करता है जिससे कार का वजन मैनेज हो जाता है।


ज्यादा वजन लादना


कार की अपनी नियत क्षमता होती है, जब इस पर जरूरत से ज्यादा वजन पड़ता है तो कार का इंजन ओवरलोड की वजह से खराब हो सकता है। एक कार का वजन जितना अधिक होता है, वह अपने ड्राइवट्रेन, सस्पेंशन और ब्रेक पर उतना ही अधिक दबाव डालती है, और उतने ही ईंधन की खपत करती है। अपनी कार को जितना संभव हो उतना हल्का रखने की कोशिश करें।

 


क्लच का गलत उपयोग (car care tips in hindi)


हमेशा ये ध्यान रखने की जरूरत है कि कार की क्लच केवल गियर शिफ्ट करने का काम करती है। अगर आप इसे बार-बार प्रेस करते हैं तो आपकी कार की क्लच प्लेट खराब हो सकती हैं और खर्चा बढ़ जाएगा। इसलिए ध्यान रखें कि क्लच का प्रयोग कार चलाते समय जितना कम होगा, आपकी गाड़ी उतनी सही रहेगी और माइलेज भी बेहतर होगा।