{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Jeep Compass पर मिल रहा लाखो का  बंपर ऑफर, फटाफट उठा लें मौके का फायदा

Jeep Compass discount : दिसंबर के महीने में नई जीप कंपास की खरीद पर आप सीधे (Jeep Compass) लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। कंपनी अपने स्टॉक को क्लियर करने के लिए जीप कंपास बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आप कम कीमत में जीप कंपास को खरीद कर घर ला सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो)  : नया साल आने को अब कुछ ही दिन रहे गए हैं। ऐसे में अगर आप भी कम कीमत में नई 5 सीटर एसयूवी खरीदने का मन बना रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने कंपनी इस की खरीद पर काफी अच्छा डिस्काउंट दे रही है।  आप इस एसयूवी की खरीद पर लाखों (Compass discount. Year-end car discount )की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर की जानकारी खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 

 

 

 

 


दमदार इंजन और  पावर 


Jeep Compass में  फ्रंट व्हील ड्राइव और 4×4 ड्राइव व्हील मिल जाता है।  इस जीप को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। जीप में  1.4  लीटर का दमदार  पेट्रोल इंजन भी आपको देखने का मिलने वाला है। इसमें  में कंपनी 2.0 लीटर  का हेवी डीजल इंजन को भी  ऑफर (Jeep Compass ka engine) कर रही है। यह जीप दो मैनुअल ऑप्शन में आती है।  इसें 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल  किया  गया है, जिससे जीप हाई स्पीड जनरेट करने में सक्षम है।  ग्राहकों को  जीप का इंजन किसी भी मौसम में निराश करने का मौका नहीं देता है। 

नई कंपास फेसलिफ्ट कब होगी लॉन्च 


यह भी बता दें कि फिलहाल  कंपनी जीप नई कंपास फेसलिफ्ट को लांच करने की तैयारी में है।  यह धांसू कार सड़क पर 170 hp की पावर और 350Nm, का टॉर्क जनरेट करती है।  दावा किया जा रहा है कि नया मॉडल आने वाले नये साल में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।  जानकारी के लिए बता दें कि 2025 में ऑटो एक्सपो (Jeep Compass ki lunching)को  भी पेश किये जाने की उम्मीद की जा रही  है। इतना ही नहीं ग्राहकों को भी इस कार का बेसब्री से इंतजार है। 

Volkswagen पर भी मिल रहा लाखों का ऑफर 


साथ ही साथ कंपनी ने इस महीने Volkswagen ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Tiguan पर छप्परफाड़ डिस्काउंट (Volkswagen  car discount offer) ऑफर कर रही है।  इस कार को खरीदने पर आप लाखों रुपये तक की भारी बचत कर सकते है। इस कार पर कम से कम 4.90 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि कार पर मिल रहे पूरे डिस्काउंट में 2 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी शामिल किया गया है। इसमें आप लगभग  50,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। अगर आप इस कार को इस महीने में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस एसयूवी के 2023 में बने मॉडल की खरीद पर काफी बचत करने का मौका मिल रहा है।  जानकारी के अनुसार साल 2023 मॉडल पर 90,000 रुपये की कीमत वाला चार साल का सर्विस वैल्यू पैकेज  भी आपको मिल जाएगा। और साथ ही में  1.50 लाख रुपये के एक्सचेंज बोनस केक साथ 20,000 रुपये का स्क्रैपिंग पैकेज का ऑफर  भी दिया जा रहा है। इस कार की कीमत के बारे में बात की जाए तो  इस एसयूवी  को आप लगभग  35.17 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (Volkswagen  car ke price)में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। 


Taigun पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर  


अगर आप  Taigun को खरीदने का प्लान बना रहे हैं यह कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी  है।  इस महीने इस कार पर भी लाखों रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। आप इस कार की खरीद पर पूरे 2 लाख (Taigun  car keemat)रुपये तक की बचत कर सकते है।  कंपनी को पना पूराना स्टॉक क्लियर करना होता है ऐसे में कंपनी अपनी धांसू कारों पर बंपर ऑफर(Taigun  car par kitna milega discount) पेश करती रहती है।  जानकारी के लिए बता दें कि इस कार पर मिलने वाला ऑफर 31 दिसंबर तक  ही वैलिड रहने वाला है। ऐसे में इस मौके का फायदा आपको तुरंत उठा लेना चाहिए।