Movie prime

Vodafone Idea ने लॉन्च किए  सुपर हीरो प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ ढ़ेरों फायदें

Vodafone Idea recharge plan : वोडाफोन आइडिया यूजर्स के लिए टेलीकॉम कंपनी खुशखबरी लेकर आई है। अगर आप भी वोडाफोन आइडिया के यूजर है तो कंपनी ने ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान पेश किए है। जिसमें यूजर को अनलिमिटेड डाटा (Vodafone Idea recharge plan)के साथ कई अन्य सुविधाएं भी दी है। आइए जानते हैं क्या-क्या खास मिलने वाला है इस प्लान में। 

 
Vodafone Idea ने लॉन्च किए  सुपर हीरो प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ ढ़ेरों फायदें

Trending khabar tv (ब्यूरो) : वोडाफोन आइडिया भारम की टॉप टेलीकॉम कंपनी में से एक है। जो अपने यूजर के लिए एक से बढ़कर एक धांसू रीचार्ज प्लान पेश करती रहती है। ऐसे में आपको यह भी बता दें कि हाल ही में कंपनी ने यूजर्स के लिए सुपर हीरो प्लान लॉन्च किए हैं। इस प्लान में यूजर्स को 12 घटों तक अनलिमिटेड डेटा प्लान का (Vodafone Idea recharge plan) मजा मिलने वाला है। साथ ही इस प्लान में कई ढ़ेरों लाभ भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से खबर के माध्यम से।

 

 

 


सुपर हीरो प्लान  

 


इस प्लान के चलते यूजर्स किसी रुकावट के रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा प्लान का फायदा पा सकते हैं। जानकारी के लिए  बता दें कि सुपर हीरो प्लान महाराष्ट्र, नई दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हरियाणा में उपलब्ध करवाया जाएगा। प्लान की कीमत (Vodafone Idea recharge plan ki keemat)के बारे में बात करते है तो धांसू प्लान  की कीमत लगभग 365 रुपये से शुरू हो जाती है। इस प्लान में यूजर्स को हर रोज  2GB या उससे  भी डेटा मिलने वाला है। यह सुपर हीरो प्लान  अभी केवल फिलहाल चुनिंदा टेलीकॉम सर्किलों में  ही मिलेगा। जिसके तहत आपको खास डेटा बेनिफिट्स (Vodafone Idea recharge plan milne wala benifites)मिल रहे हैं। 

 

 


Vodafone Idea रिचार्ज के फायदे


बता दें कि इस प्लान के साथ आपको वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिल रही है। मतलब कि यूजर पूरे सात दिनों तक बीना यूज किए गए डेटा की वैलेडिटी को आगे कर सकते है। बचे हुए डेटा को आप खाली समय या जरूरी के कामों को निपटाने में ला सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान के साथ  डेटा (Vodafone Idea recharge plan ki data suvidha)डिलाइट की सुविधा भी मिलती है, जिसके तहत आप महीने में दो बार वीआई ऐप के माध्यम से या 121249 डायल करके  बिना पैसे भर कर  2GB तक एक्स्ट्रा डेटा का लाभ भी  पा सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी पहले से ही एक ऐसा प्लान लाती है जिनमें यूजर को सुबह 6 बजे तक फ्री अनलिमिटेड(Vodafone Idea unlimited dATA  ) नाइट डेटा की सुविधा मिलती है। उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। आपको इस प्लान में कई ढ़ेरों लाभ भी दिए जा रहे हैं।