Movie prime

नई Honda Amaze के वेरिएंट में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स, कीमत भी बेहद कम

Honda Amaze : होंडा  (Honda Amaze) की कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि होंडा ने अपनी नयी धांसू कार होंडा अमेज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को V, VX और ZX वेरिएंट में लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कार की कीमत और फीचर की जानकारी खबर के माध्यम से। 
 
नई Honda Amaze के वेरिएंट में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स, कीमत भी बेहद कम

Trending khabar tv (ब्यूरो) : नया साल खत्म होने वाला हैं ऐसे में अगर आप भी कम कीमत (new Honda Amaze)में अच्छे फीचर वाली कार खरीनदे का मन बना रहे हैं तो बता दें कि होंडा की धांसू कार होंडा अमेज ने धमाकेदार एंट्री कर ली है। उम्मीद है कि यह कार पहले वाली कारों से बेहतर साबित होगी। कार में धमाकेदार इंजन के साथ ही शानदार फीचर भी शामिल किए गए है। आइए जानते हैं विस्तार से।

 

 

 

नई अमेज में दमदार  इंजन और पावर 

 


इस धांसू कार में 1.2 लीटर का हेवी इंजन भी दिया गया है। यह इंजन  90 PS की पावर से जनरेट करता है। जिससे इस इंजन को   110 Nm का टॉर्क मिलता है। कार में मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा भी दी जा रही है। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर  की माइलेज ऑफर करती है, और साथ ही में  कार में मिलने वाला सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज  (Cheapest Model of Honda Amaze mileage)ऑफर करती है। 

Honda Amaze V Trim में मिलने वाले जबरदस्त फीचर्स


Honda Amaze अपने  शानदार फीचर और सेफ्टी के कारण लोगो के बीच चर्चा में बनी हुई है। नई अमेज के बेस वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल जाता है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। कार में कई जबरदस्त फीचर भी दिए गए है। , इसके अलावा कार में  7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जर, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टिविटी फीचर्स समेत कई धांसू फीचर्स (Base Model honda amaze ke features)को शामिल किया गया है। कार में खास बात तो यह है कि इस कार लुक बोल्ड तरीके से तैयार किया गया है। आइए हम आपको नीचे खबर में बताते है कि कार में कौन-कौन से टॉप फीचर आपको मिलने वाले हैं। 

नई अमेज (V ट्रिम) के टॉप फीचर्स

कार में ड्राइविंग के दौराना 6 एयरबैग्स  की सुविधा 
सेफ्टी के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट की सुविधा 
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD
रियर पार्किंग सेंसर कैमरा फीचर 
ब्रेक असिस्ट
कार मेंस ब्रेक ओवरराइड सिस्टम
ट्रैक्शन कण्ट्रोल 
व्हीकल स्टेबिलिटी अस्सिट
बैटरी सेंसर
ड्यूल हॉर्न


 

स्पीड अलार्म इंडिकेटर
हिल स्टार्ट असिस्ट
LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
LED टेल लैम्प्स
की-लैस एंट्री के साथ  पावर सेंट्रल डोर लॉक
पावर विंडो फ्रंट और रियर
एयर Purifying
टिल्ट स्टीयरिंग
ऑटोमैटिक डोर्स लॉक/अनलॉक
मैन्युअल AC और हीटर की सुविधा भी दी जा रही है। 


अमेज का बेस (V) जबरदस्त  मॉडल की कीमत और शानदार फीचर 


Honda Amaze V के वेरिएंट में ग्राहकों को  एक से बढ़कर एक कई शानदार (Amaze Base V trim) फीचर्स भी दिए गए है। यह कार रोजमर्रा के कामों को पूरा करने के लिए ग्राहकों के लिए बेस्ट कार साबित होगी। कार में सेफ्टी के लिए कई शानदार फीचर को ऐड किया गया है। इससे यह कार ग्राहको को भी खूब पंसद आएगी। इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। कार में स्पेस की कोई कमी नहीं हैं साथ ही कार का डिजाइन भी बेहद  एट्रेक्टिव है। इसमें आपको इंजन भी दमदार मिल रहा है। जिसके कारण कार की कीमत(Amaze Base V variant ki keemat) होने के कारण यह कार  नई Maruti Dzire सस्ती होने के बाद भी वैल्यू फॉर मनी नजर  नहीं आती। मतलब आपको कम कीमत में कई शानदार फीचर मिल रहे हैं।