winter tips : सर्दी में बार-बार खराब हो रही है बाइक या स्कूटर बैटरी, फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, बेहतर रहेगी परफोर्मेंस
winter tips : सर्दी का मौसम आते ही देखा जाता है कि वाहनो (bike battery)पर बुरा प्रभाव पड़ना शुरू हो जाता है। अगर आपका भी बाइक-स्कूटर सर्दी के मौसम में बार-बार खराब हो रहा है। तो आज हम आपको इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ जरूरी बाते बताने वाले हैं। जिसे फॉलो कर आप परेशानी से छुटकारा पा सकेंगे। आइए जानते हैं विस्तार से।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : बाइक-स्कूटर में लगी बैटरी का काफी अहम रोल होता है, अक्सर देखने में आता है कि लोग बैटरी पर ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से उसमें खराबी आने लगती है। खासकर सर्दी में के मौसम में बाइक-स्कूटर जल्दी से स्टार्ट नहीं होते ऐसे में लोगो को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको जरूरी टिप्सों (auto tips auto guide)के बारे में बताने वाले हैं जिनकी सहायता से आप अपने बाइक-स्कूटर की बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकेंगे। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
ग्रीस का यूज ना करें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वाहनों में समय-समय पर ग्रीस (bike battery maintenance tips)देना चाहिए। कई लोग तो अपनी गाड़ियों की सर्विस ही करवाना भूल जाते है और अगर करवाते भी है तो लोकल जगहों से करवाते हैं। ऐसे में सर्विस मेन बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं, लेकिन उनका ऐसा करना गाड़ी की सेहत पर खतरनाक असर डालता है। टर्मिनल पर ग्रीस का यूज करने से बैटरी के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। बता दें कि ग्रीस की जगह पैट्रोलियम जैली या फिर वैसलीन का यूज किया जा सकता है। यह भी ध्यान दें कि हमेशा बैटरी टर्मिनल की सफाई भी समय से करें। ऐसे में आपकी गाड़ी बेहतर परफोर्मेंस (bike battery maintenance tips)देने में मददगार साबित होगी।
बैटरी टर्मिनल पर ध्यान दें
महीने में दो बार बैटरी और टर्मिनल की जांच करना चाहिये। बैटरी टर्मिनल के पास कई बार एसिड जमा हो जाता है जिसे समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। अगर बैटरी मेंटेनेंस फ्री (motocycle battery price)नहीं है और उसमें बैटरी वाटर का इस्तेमाल किये जाता है।
ध्यान रखें यह जरूरी बातें
अगर रात में बाइक चलाते समय हेडलाइट कम या ज्यादा हो रही हो, फिर हॉर्न की आवाज में कमजोरी नजर आये तो समझ जाना चाहिए कि बैटरी आपकी गाड़ी की बैटरी में कुछ खराबी हो सकती है। ऐसे में अगर आपको बैटरी के टर्मिनल के आस-पास सफेद रंग के ध्ब्बे दिखाई देने लग जांए तो समझ जाना चाहिए कि बैटरी में गड़बड़ी है। अगर स्पीडो मीटर में बैटरी की लाइट ठीक से नहीं दिख रही तो भी यह इस बात की जानकारी मिलती है कि जल्द ही गाड़ी कि बैटरी की सेहत खराब होने वाली है। ऐसे में तुरंत मैकेनिक से गाड़ी की बैटरी की जांच करवा लेनी चाहिए। अगर जरूरत पड़ती है तो तुरंत ही गाड़ी की बैटरी भी बदलवा लेनी चाहिए।
ऐसे बढ़ेगी बैटरी की लाइफ
एक दिन छोड़कर एक दिन आप अपनी बाइक को कुछ देर के लिए स्टार्ट कर दें। खासकर अगर आप कभी-कभी बाइक चलाते हैं तो या फिर एक छोटा सा चक्कर लगा लें इससे बैटरी चार्ज हो जाएगी। गर्मी में इस तरह की दिक्कत ज्यादा देखने को नहीं मिलती लेकिन सर्दी के मौसम में ऐसा जरूर (bike battery tips, )होता है। इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिये कि बैटरी अपनी जगह पर बिल्कुल फिट है या नहीं, क्योंकि कई बार ढीली फिटिंग की वजह से चलती बाइक में बैटरी को नुकसान होता है। ऐसे मे आपकी गाड़ी की बैटरी की लाइफ (keep battery in good condition)बढ़ जाती है और बैटरी भी खराब होने से बची रहती है।
मैनेटेंस फ्री बैटरी का चलन
अक्सर देखने में आता है कि मार्केट में जितनी भी बैटरी उपलब्ध होती है। इनमें से ज्यादातर बैटरी 48 महीने की वारंटी वाली मिल जाती है। लेकिन एक(scooter battery tips) साल के बाद ही बैटरी खराब होने लगती हैं और बहुत अच्छा रखरखाव हो तो दो साल तक चल जाती हैं। लेकिन फिर कुछ टाइम बाद बैटरी (how to install battery in bike)में फिर से दिक्कतें आनी शुरू हो जाती हैं। अगर आपकी कार की बैटरी भी 2 साल के भीतर दिक्कत करना शुरू कर रही है तो इसे समय से पहले ही चेंज करवा ले। ऐसे में गाड़ी का भी नुकसान होने से बचा रहता है। इसका असर गाड़ी की बैटरी पर भी देखने को मिल जाता है। वह बेहतर परफोर्मेंस देने में सक्षम बनी रहेगी।