{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Honda Elevate Black Edition : जानें कब लॉन्च होगी होंडा की धमाकेदार SUV, मिलंगे क्या-क्या फीचर

Honda Elevate Black Edition : हाल फिलहाल में आप न्यू कार(Honda Elevate Black Edition) घर लाने का विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि होंडा कंपनी जल्द ही अपनी धमाकेदार मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी की ये कार मोस्ट पॉपुलर कार है। इस कार का कलर भी शानदार है। इसकी खास बात तो ये है कि आप इस कार को अपने बजट में भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कार की कीमत की जानकारी खबर में। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : होंडा कंपनी भारत की जानी मानी कंपनी में से एक है जो समय-समय पर ग्राहको के लिए एक से एक मॉडल मार्केट में लॉन्च करती रहती है। अब ग्राहको की डिमांड भी बढती जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए  कंपनी इस महीने Elevate के Black Edition को भारतीय (2025 Honda Elevate Black Edition)लान्च करने वाली है। माना जा रहा  है कि ये कार लॉन्च होते ही Hyundai Creta पर भारी पड़ सकती है। कार में आपको फीचर भी मिल रहे हैं। आइए जानते विस्तार से।  

 

 

 

 


Honda Elevate Black Edition में क्या खास मिलेगा नया  


जानकारी के अनुसार कंपनी इस महीने में Honda Elevate के Black Edition को भारत में लॉन्च करने जा रही है लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में  किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। Elevate के ब्लैक एडिशन को स्पॉट किया गया है। उम्मीद है कि ब्लैक एडिशन के बाहरी लुक में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। नए एडिशन के रियर में Elevate के ठीक नीचे नया बैज देखने को मिलेगा। कार में  नये व्हील्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें ब्लैक क्लैडिंग भी देखने को मिलने वाला है। इसमें ग्राहको को भर-भर के फीचर(Elevate Black Edition features) मिल सकते हैं। साथ ही इस कार का इंजन भी दमदार होगा। कार की लुक और इसका डिजाइन ग्राहको को खूब पंसद आएगा। कंपनी का कहना है कि आने वाली धाकड़ कार में ग्राहको को नया पन देखने को मिल सकता है। 


इंजन और पावर


वहीं Honda Elevate Black Edition के इंजन की जानकारी लेते हैं तो इसमें ग्राहको को इंजन दमदार होने के साथ ही इसका इंजन (Elevate Black Edition ka engine) काफी दमदार होगा। कार में 1.5 लीटर का देखने को मिलेगा जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ये कार दो ऑप्शन में लॉन्च कि जाएगी। इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। यह एक भरोसेमंद इंजन है  मौसम चाहे जैसा भी हर मौसम में इसका इंजन बेहतर परफोर्मेंस देने में सक्षम होंडा एलिवेट के ब्लैक एडिशन लॉन्च होते ही कई कंपनीयों पर भारी पड़ सकती है।  


Honda Elevate Black Edition की कीमत  और लॉन्चिंग डेट


दावा किया जा रहा है कि कंपनी इस कार को  17 से 22 जनवरी के बीच होने वाले Bharat Mobility 2025 में पेश किया जा सकता है। इसके बाद ही Honda Elevate Black Edition भारतीय बाजार में लॉन्च (Elevate Black Edition kb hogi launch)की जा सकती है।  वहीं हम मौजूदा होंडा एलीवेट की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इसकी  11.69 लाख रुपये से शुरू होती है जो  एक्स शोरूम कीमत(Elevate Black Edition Price) है। अगर हम  इसके टॉप वेरिएंट की कीमत की जानकारी हासिल करते हैं तो इसकी कीमत 6.43 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी का कहना हैं कि आने वाली  Elevate Black Edition की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी की जा सकती है। वहीं इसमें आपको कई फीचर देखने को मिल सकते है। कंपनी इसमें एडवांस फीचर ऐड किए है।  कार का सीधा मुकाबला Hyundai Creta Knight Edition और MG Hector Black Edition जैसी धमाकेदार कार  के साथ होगा।